‘रूस ने खो दिया बड़ा ऑयल कस्टमर, क्योंकि मैंने टैरिफ…’, भारत को लेकर भी बोले ट्रंप – Trump on India says Russia lost a big oil customer because I imposed tariffs ntc

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी टैरिफ नीति की वजह से भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया. अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात के बाद उन्होंने यह बयान दिया. पुतिन के साथ उनकी बातचीत मुख्य रूप से यूक्रेन पर केंद्रित रही.
‘रूस ने अपना एक बड़ा तेल ग्राहक खो दिया’
फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि रूस ने अपने तेल का एक बड़ा ग्राहक खो दिया है, और वो था भारत. ट्रंप के मुताबिक, भारत रूस के साथ करीब 40 प्रतिशत तेल व्यापार कर रहा था. उन्होंने कहा कि अगर वे अभी सेकेंडरी सैंक्शन लगाते हैं तो यह उनके लिए बेहद विनाशकारी साबित होता.
यह भी पढ़ें: ‘Your country is like hot as a pistol…’, अलास्का मीटिंग में ट्रंप से ऐसा क्यों बोले पुतिन?
‘रूस पर और प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं’
इससे पहले अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जो सिर्फ 12 मिनट चली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ अपनी बात कही और प्रेस के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
ट्रंप ने कहा कि फिलहाल उन्हें रूस पर और कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं लगती क्योंकि बैठक अच्छी रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि दो-तीन हफ्तों में हालात देखकर वे इस पर दोबारा विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अगर 2022 में व्हाइट हाउस में होते ट्रंप तो…’, यूक्रेन युद्ध को लेकर अलास्का मीटिंग में ऐसा क्यों बोले पुतिन
पुतिन ने की ट्रंप की तारीफ
ट्रंप ने यह भी बताया कि पुतिन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी को इतना काम इतनी जल्दी करते नहीं देखा. पुतिन के मुताबिक, अमेरिका इस समय ‘बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है’, जबकि एक साल पहले वह लगभग ‘खत्म-सा’ लग रहा था.
‘अब सब कुछ जेलेंस्की पर निर्भर है’
यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप ने कहा कि अब यह राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की पर निर्भर करता है कि वह समझौते की दिशा में क्या कदम उठाते हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन एक बड़ा मुद्दा अब भी बाकी है. ट्रंप के शब्दों में, ‘कोई सौदा तब तक नहीं होता जब तक पूरा सौदा न हो.’ ट्रंप ने कहा कि पुतिन अब लोगों को मरते देखना नहीं चाहते और बस कुछ ही बिंदु हल होने बाकी हैं. उन्होंने संकेत दिया कि वे पुतिन से जल्द दोबारा मिल सकते हैं.
—- समाप्त —-
Source link