Thursday 28/ 08/ 2025 

एक क्लिक में पढ़ें 28 अगस्त, गुरुवार की अहम खबरेंफिनलैंड के राष्ट्रपति ने PM मोदी को किया फोन, रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी ये अहम जानकारी दी‘कच्चातिवु श्रीलंका का हिस्सा और रहेगा…’, एक्टर विजय के बयान पर श्रीलंकाई विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया – katchatheevu dispute sri lanka foreign minister response actor vijay ntcजम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश से भारी तबाही, वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में 34 की मौतट्रंप के शांति के दावे की खुली पोल, भारत-पाक युद्ध और वेनेजुएला पर सवाल, देखें'धर्म की रक्षा करने से ही सब की रक्षा होती है', RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान‘मुझे लगता है हम भारत के साथ मिलकर काम करेंगे…’, 50% टैरिफ लागू होने के बाद बोले अमेरिकी मंत्री – us india extra tariffs 50 percent donald trump Scott Bessent ntc'अमेरिका की सामाग्रियों का शुरू करें बहिष्कार', टैरिफ के मामले पर स्वामी रामदेव की अपीलNew Income Tax Bill Explained; Old Regime vs New Regime – DTC | IT Slabs | आज का एक्सप्लेनर: ओल्ड टैक्स रिजीम को मौत का इंजेक्शन, सरकार क्यों चाहती है लोग ज्यादा पैसे खर्च करें; क्या इससे नुकसान होगाभिंड में कलेक्टर और विधायक के बीच तनातनी
देश

‘कच्चातिवु श्रीलंका का हिस्सा और रहेगा…’, एक्टर विजय के बयान पर श्रीलंकाई विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया – katchatheevu dispute sri lanka foreign minister response actor vijay ntc

तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर कच्चातिवु द्वीप (Katchatheevu) का मुद्दा गरमा गया है. तमिलगगा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता-राजनीतिज्ञ विजय ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए मांग की थी कि भारत को कच्छतीवु द्वीप श्रीलंका से वापस लेना चाहिए. विजय के इस बयान पर श्रीलंका की ओर से जवाब आया है.

दरअसल, 21 अगस्त को विजय ने कहा था, “प्रधानमंत्री जी, मेरे कुछ सवाल हैं. लगभग 800 भारतीय मछुआरे श्रीलंकाई नौसेना की कार्रवाइयों से प्रभावित हुए हैं. मैं आपसे बड़ा कदम उठाने की मांग नहीं कर रहा, बस इतना कर दीजिए कि हमारे मछुआरों की सुरक्षा के लिए कच्चातिवु को श्रीलंका से वापस ले लीजिए. यही काफी होगा.”

अभिनेता विजय के इस बयान पर श्रीलंकाई सरकार की कैबिनेट की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने जब सवाल किया तो विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “ऐसे बयान चुनावी माहौल में राजनीतिक लाभ के लिए दिए जाते हैं. इन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हमें केवल राजनयिक स्तर की बातचीत पर ही ध्यान देना चाहिए. कच्चातिवु श्रीलंका का हिस्सा है और रहेगा.”

गौरतलब है कि कच्चातिवु द्वीप लंबे समय से भारत और श्रीलंका के बीच विवाद का विषय रहा है. मछुआरों की सुरक्षा और समुद्री सीमा उल्लंघन के मुद्दों पर तमिलनाडु की राजनीति में यह अक्सर गरम मुद्दा बनता रहा है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL