Sunday 31/ 08/ 2025 

'आप की अदालत' में जनता की डिमांड पर CM मोहन यादव ने कौन सा गाना गाया?Jhanvi Kapoor आखिर तीन बच्चे क्यों चाहती हैं?मोहन यादव और अखिलेश यादव में से 'असली यादव' कौन? जानें Aap Ki Adalat में क्या बोले मध्य प्रदेश के सीएमनोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ, मंत्री बोले- NOC मिलते ही मिल जाएगा घर – noida greater noida flat registry noc ravindra jaiswal lclnt'गर्व से कहो ये स्वदेशी है', पीएम मोदी ने 'मन की बात' में वोकल फॉर लोकल का दिया संदेशPM मोदी को शी जिनपिंग ने दी अपनी पसंदीदा कार, पुतिन लेकर आए अपनी ‘Aurus’ – PM Modi China Visit Xi Jinping Govt Gives Hongqi Car Putin Aurus Car NTC'वाहन मालिकों को इथेनॉल मिक्स पेट्रोल खरीदने पर किया जा रहा मजबूर', सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, सोमवार को होगी सुनवाईमहाराष्ट्र: किसान ने क्यों की ख़ुदकुशी की कोशिश?दिल्ली से इंदौर जा रहे विमान के इंजन में आग, मचा हड़कंप, IGI एयरपोर्ट पर वापस लौटी फ्लाइटPM Modi China Visit: चीन में रहते है इतने भारतीय… इन सेक्टर में करते हैं काम – PM Modi china visit sco summit indians in china education jobs rttw 
देश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ, मंत्री बोले- NOC मिलते ही मिल जाएगा घर – noida greater noida flat registry noc ravindra jaiswal lclnt

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प, कोर्ट फीस और रजिस्ट्रेशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट रजिस्ट्री में देरी उनकी विभागीय वजह से नहीं हो रही है, बल्कि इसका कारण बिल्डरों और स्थानीय विकास प्राधिकरणों के बीच “नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट” (NOC) को लेकर चल रहा विवाद है.

बकाया और शर्तें पूरी करने के बाद नहीं होगी देरी
जायसवाल ने कहा कि जैसे ही बिल्डरों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से एनओसी मिल जाती है, रजिस्ट्री विभाग तत्काल कार्रवाई करता है और खरीदारों की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कर देता है. उन्होंने साफ किया कि उनका विभाग पूरी तरह तैयार है और जैसे ही बिल्डर सभी बकाया और शर्तें पूरी करते हैं, रजिस्ट्री में किसी तरह की देरी नहीं की जाएगी.

इस वजह से नहीं मिलती NOC
मंत्री ने समझाया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में तीन स्थानीय विकास प्राधिकरण हैं—नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण. ये प्राधिकरण बिल्डरों को भूमि आवंटित करते हैं, किस्तें और अन्य शुल्क वसूलते हैं और प्रोजेक्ट की स्वीकृति देते हैं. लेकिन जब बिल्डर भुगतान में देरी करते हैं या शर्तें पूरी नहीं करते, तब उन्हें एनओसी नहीं मिलती और बिना एनओसी रजिस्ट्री नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा, “जैसे ही बिल्डर एनओसी लेकर आते हैं, हमारा विभाग उसी समय रजिस्ट्री करता है. इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं की जाती.”

खरीदार अक्सर करते हैं प्रदर्शन
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हजारों फ्लैट खरीदार लंबे समय से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों को अपार्टमेंट का कब्जा मिल चुका है, लेकिन रजिस्ट्री न होने की वजह से वे कानूनी रूप से मालिक नहीं बन पा रहे हैं. इस समस्या के कारण खरीदार अक्सर प्रदर्शन भी करते हैं, खासकर शनिवार-रविवार को जब बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.

जमीन की लीज़होल्ड प्रकृति भी खरीदारों के लिए चुनौती बनी हुई है. कई लोग चाहते हैं कि उनकी संपत्ति को फ्रीहोल्ड में बदल दिया जाए ताकि वे भविष्य में भी बिना रुकावट अपनी संपत्ति का लाभ उठा सकें.

सरकार की ओर से मंत्री का यह बयान उन हजारों खरीदारों के लिए राहत का संकेत माना जा रहा है, जो सालों से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं. अब खरीदारों की उम्मीद है कि बिल्डर जल्द बकाया चुकाकर एनओसी लेंगे और रजिस्ट्री का रास्ता साफ होगा.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88