Tuesday 02/ 09/ 2025 

चुनाव आयोग ने शुरू किया 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के वोटर्स का सत्यापन अभियान, दिल्ली से आगाज – election commission begins verification voters over 100 years age ntcअसम में पीड़ित परिवारों से मिले मौलाना महमूद मदनी, बोले- इंसाफ़ की लड़ाई कभी नहीं छोड़ेंगेBengaluru Crime: अलग होने से नाराज था लिव-इन पार्टनर, महिला को जिंदा जलाकर ले ली जान – Bengaluru live in partner woman ablaze Estranged partner arrested police ntcpvzबीजेपी ने धर्मस्थल में रैली कर हत्याओं और शवों को दफनाने के आरोपों की केंद्रीय जांच की मांग की, जानिए पूरा मामलाभारत में SU-57 लड़ाकू विमान निर्माण की तैयारी, रूसी एजेंसियां निवेश स्टडी में जुटीं, F-35 से मुकाबला – Russia studying investment Su 57 fighter jets India ntcपूरा हिमाचल 'आपदाग्रस्त' घोषित, कब तक रहेगा लागू, क्या अब केंद्र सरकार अतिरिक्त पैसा देगी?एक क्लिक में पढ़ें 2 सितंबर, मंगलवार की अहम खबरेंचीन से दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने पंजाब के सीएम मान को लगाया फोन, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बातचीत?क्या बिना सर्जरी के निकल सकता है किडनी का स्टोन? यहां जानें – Can kidney stones be removed without surgery tvisnटैरिफ वार के बीच भारतीय सेना और US आर्मी का अलास्का में संयुक्त युद्धाभ्यास, जानिए क्या है इसका प्रमुख उद्देश्य?
देश

भारत में SU-57 लड़ाकू विमान निर्माण की तैयारी, रूसी एजेंसियां निवेश स्टडी में जुटीं, F-35 से मुकाबला – Russia studying investment Su 57 fighter jets India ntc

रूसी एजेंसियां भारत में अपने Su-57 लड़ाकू विमान के निर्माण के लिए जरूरी इन्वेस्टमेंट की स्टडी कर रही हैं. भारत ने करीब दो से तीन स्क्वाड्रन पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट की जरूरत बताई है, जिसके लिए रूस का Su-57 और अमेरिका का F-35 विमान दावेदार हैं.  भारत की पब्लिक सेक्टर की यूनिट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पहले से ही नासिक में रूसी मूल के Su-30 MKI लड़ाकू जेट का लाइसेंस निर्माण करती है.

रक्षा सूत्रों ने आजतक को बताया कि रूसी एजेंसियां भारत में विमान निर्माण के लिए जरूरी निवेश का स्तर निर्धारित करने के लिए अध्ययन कर रही हैं. 

भारत में अन्य सुविधाएं भी हैं, जहां कई अन्य रूसी मूल के उपकरण बनाए जाते हैं, जिनका उपयोग पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान उत्पादन के लिए किया जा सकता है. इससे लागत को कम करने में भी मदद मिलेगी.

भारत और रूस के मजबूत संबंध

रूस और भारत के बीच सहयोग ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अमेरिकी प्रशासन लगातार भारत सरकार पर हमला कर रहा है और भारतीय व्यवसायों पर टैरिफ लगा रहा है. भारत और रूस के नेतृत्व के बीच हाल ही में कई रक्षा परियोजनाओं पर चर्चा हुई है. भारतीय पक्ष ने S-500 और S-400 जैसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों की मांग की है.

यह भी पढ़ें: यूरोपीय देशों को चीन और रूस ने दिया झटका, ईरान पर फिर प्रतिबंध लगाने की मांग को खारिज किया

F-35 और पुराना प्रोजेक्ट…

रूसी पक्ष भारत को Su-57 लड़ाकू जेट खरीदने के लिए कह रहा है. भारत 8-10 साल पहले तक रूसी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट का हिस्सा था, लेकिन कुछ मुद्दों के कारण पीछे हट गया था. सूत्रों ने बताया कि वैश्विक माहौल को देखते हुए पुराने प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. अमेरिकी प्रशासन भी भारत के साथ F-35 सौदे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88