Friday 05/ 09/ 2025 

सिर्फ मुस्लिमों को फ्लैट बेचने के विज्ञापन पर बवाल'Post छोड़ो मुजफ्फराबाद भागो', ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एक मैसेज से इस तरह पीछे हटा पाकिस्तान, आर्मी चीफ ने बतायाGST छूट के बाद TATA का बड़ा ऐलान! 1.75 लाख तक घटा दिए गाड़ियों के दाम, देखें अपने बज़ट की कार – GST Rate cut Tata Motors Reduce Price Tiago Punch Safari Harrier Altroz CurvvGood News: दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी लग्जरी बस की कनेक्टिविटी, जानिए रूट, किराया और टाइमिंगAI से ऐप बनाने की पूरी सच्चाई, जान कर हो जाएंगे हैरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आई खराबी, पायलट ने भेजा इमरजेंसी मैसेज; 161 यात्री थे सवारUP: सुल्तानपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या, परिजन रो-रोकर बेसुध, पुलिस ने बनाई चार टीमें – sultanpur dalit youth murder lclarCM के विमान की लैंडिंग में आई दिक्कत, हवा में काटता रहा चक्कर; भेजा गया दूसरे राज्यIPS अंजना कृष्णा के वीडियो ने साबित किया, BJP की ‘वाशिंग मशीन’ से दागी नेता नहीं धुलते – IPS Anjana Krishna Ajit Pawar video controversy BJP washing machine opns2धीरे-धीरे बूढ़ा हो रहा भारत, इस आयुवर्ग में लगातार गिरावट दर्ज, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
देश

Kriti Sanon Saree Look: कृति सेनन ने पहनी कॉलर पल्लू साड़ी, फैंस को खूब संद आया मॉडर्न-ट्रेडिशनल ट्विस्ट – kriti sanon unfpa event ivy gardenia collar pallu saree price styish look tvist

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन के स्टाइल और खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं. उनका हर लुक फैंस को खूब भाता है. वह वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक भी आउटफिट्स में कमाल लगती हैं. लेकिन जब-जब कृति साड़ी पहनकर सबके सामने आती हैं, तब-तब सभी की नजरें उन पर टिक जाती हैं. कृति पर साड़ी बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनके स्टाइलिंग अंदाज उनके लुक को और भी ज्यादा प्यारा बना देता है. एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक इस बात का अच्छा उदाहरण है. हाल ही में UNFPA के एक इवेंट में, उन्होंने साड़ी को एक नए और अनोखे अंदाज में पहनकर सबका ध्यान खींचा.

बोल्ड और मॉर्डन लुक में छाईं कृति
इवेंट के लिए कृति ने ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी पहनने के बजाय कॉलर वाले पल्लू की साड़ी पहनना चुना. एक्ट्रेस की साड़ी में एक ओर बोर्डरूम ड्रेस जैसी शार्पनेस थी और दूसरी ओर साड़ी की ट्रेडिशनल खूबसूरती. इन दोनों चीजों को मिलाकर उन्होंने एक ऐसा लुक कैरी किया जो बोल्ड, मॉडर्न और बेहद स्टाइलिश था. कृति की साड़ी पर रेड-ग्रीन बड़े-बड़े फूलों का प्रिंट था, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा था. 

इतनी है कीमत
कृति की साड़ी का पल्लू कॉलर वाला था, जो इस आउटफिट को एक खास स्टाइल देत रहा था. इसके साथ ही साड़ी का जॉर्जेट साटन फैब्रिक इसे फ्लोई और ग्रेसफुल बना रहा था. साड़ी में प्री-ड्रेप्ड स्कर्ट थी, जो इसे पहनने के लिए आसान बना रहा था. साड़ी में अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए कृति ने कमर पर पतली-सी बेल्ट पहनी हुई थी, जिसने पूरे लुक को स्मार्ट और मॉडर्न टच दिया. बता दें ये आइवी गार्डेनिया कॉलर पल्लू साड़ी स्टूडियो सुरभि की है और इसकी कीमत 20,000 रुपये है.

मिनिमल जूलरी की कैरी 
इस इवेंट में कृति ने लुक को सिंपल लेकिन क्लासी रखा. उन्होंने एक्सेसरी के रूप में सिर्फ ड्रॉप इयररिंग्स और अंगूठियां पहनीं. स्ट्रेट और शाइनी बालों के साथ उनका हल्का-फुल्का नैचुरल मेकअप इस बात का ध्यान रख रहा था कि सबसे ज्यादा ध्यान साड़ी के अनोखे कॉलर वाले पल्लू पर ही रहे.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88