Column by Pt. Vijayshankar Mehta – Yoga is a solution that will save us from the evils of AI | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: योग ऐसा उपाय है, जो एआई की बुराइयों से हमें बचाएगा

- Hindi News
- Opinion
- Column By Pt. Vijayshankar Mehta Yoga Is A Solution That Will Save Us From The Evils Of AI
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पं. विजयशंकर मेहता
हमारे स्वभाव की डीप लर्निंग यदि हमारे अलावा कोई दूसरा करने लगे, तो हमें बहुत नुकसान होगा। हमारा नियंत्रण उस शक्ति के हाथ में चला जाएगा। फिर वो हमें बहकाएगा, फुसलाएगा, उकसाएगा, भटका देगा और काफी हद तक भड़का देगा। इन दिनों इस शक्ति का नाम है- एआई। ये टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप करने लगी है। और सुना जा रहा है कि इसमें एक बड़ा खतरा है कि वो हमारी चारित्रिक कमजोरियों को पकड़ लेगी।
कुछ ऐसी कमजोरियां जो हमारे अलावा दूसरे नहीं जानते, पर एआई जान जाएगा। और फिर आप इसके लिए एक आज्ञाकारी, लाभकारी व्यक्तित्व होंगे, उपभोक्ता होंगे। इसलिए हमें इसका उतना ही सदुपयोग करना चाहिए कि ये हमारा दुरुपयोग न करने लगे।
जो लोग परम-सत्ता के हाथ अपना जीवन सौंप देंगे, तो एक अज्ञात शक्ति इस ज्ञात शक्ति से उनकी रक्षा करेगी। और परम सत्ता तक जाने के लिए नियमित योग करिए। योग ही ऐसा माध्यम है, जो एआई की खूबियों का स्वागत करेगा, पर उसकी बुराइयों से हमें बचाएगा।
Source link