Saturday 13/ 09/ 2025 

दोहा में इजरायली हमले के बाद कतर के पीएम से मिलेंगे ट्रंप, मिडिल ईस्ट संकट पर होगी बात! – trump to meet qatar pm sheikh mohammed bin abdulrahman al thani ntcबेंगलुरु में 1 महीने का वाटर बिल देख किरायेदार के उड़े होश, मकान मालिक की गुंडागर्दी से परेशान शख्स ने शेयर किया पोस्टरूस पर प्रेशर बनाने के लिए G7 के वित्तमंत्रियों की बैठक, मॉस्को से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाने पर मंथन – g7 finance ministers discuss new sanctions tariffs russia ntcपंतनगर यूनिवर्सिटी के BTech स्टूडेंट ने जनरल बिपिन रावत छात्रावास में किया सुसाइड, इंग्लिश मीडियम पढ़ाई से था परेशानRussia-Ukraine शांति वार्ता पर लगा ब्रेक, भड़क उठे Donald Trumpकर्नाटक के हासन में बड़ा हादसा, गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक ने भीड़ को रौंदा; 5 की मौत, 20 से ज्यादा घायलपुलिस हिरासत में Trump के करीबी का हत्यारा, क्या बोले US प्रेसिडेंट?इंडिया टीवी का यूट्यूब चैनल हैक, 2 लाख से ज़्यादा वीडियो डिलीट, अज्ञात रूसी साइबर अपराधियों की करतूतनेपाल में हिंसा का तांडव: भारतीयों पर हमला, होटल जले, देखें ये रिपोर्ट'18000 में पूरी हो रही थीं सारी ख्वाहिशें, दुबई में मोटी सैलरी पर नहीं मिल रहीं वो खुशियां', महिला का छलका दर्द-VIDEO
देश

रूस पर प्रेशर बनाने के लिए G7 के वित्तमंत्रियों की बैठक, मॉस्को से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाने पर मंथन – g7 finance ministers discuss new sanctions tariffs russia ntc

कनाडा के वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि G7 देशों के वित्त मंत्रियों की रूस के खिलाफ संभावित प्रतिबंध और टैरिफ जैसे व्यापार उपायों पर चर्चा करने के लिए एक मीटिंग हुई. इसमें उन देशों पर टैरिफ लगाने की बात भी शामिल थी, जो रूस के युद्ध प्रयासों को सक्षम बना रहे हैं. विशेष रूप से यूक्रेन पर हमलों को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर विचार किया गया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में रूस पर दबाव बढ़ाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई, ताकि रूस की यूक्रेन पर चल रही आक्रामकता को रोका जा सके. बयान में कहा गया कि इस बैठक में रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए कई आर्थिक उपायों पर विचार किया गया, जिसमें अतिरिक्त प्रतिबंध और व्यापारिक उपाय शामिल हैं, जैसे कि उन देशों पर टैरिफ लगाना, जो रूस की युद्ध मशीन को सहारा दे रहे हैं.

ये बैठक उस समय हुई जब अमेरिका ने G7 और यूरोपीय संघ के सहयोगियों से आग्रह किया कि चीन और भारत पर भारी टैरिफ लगाया जाए. इसकी वजह रूस से तेल खरीदना है.

भारत को लेकर अमेरिका ने फिर उगला जहर

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि चीन और भारत द्वारा रूस से तेल की खरीद से पुतिन की युद्ध मशीन को चलाने में मदद कर रहे हैं और यूक्रेनी लोगों की बेवजह हत्या को बढ़ावा दे रहे हैं.

भारत पर टैरिफ लगाना आसान काम नहीं: ट्रंप

इस बीच, ट्रंप ने स्वीकार किया कि भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए टैरिफ लगाना आसान काम नहीं है, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. फॉक्स एंड फ्रेंड्स के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि भारत रूस का सबसे बड़ा ग्राहक था. मैंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, क्योंकि वह रूस से तेल खरीद रहा था. यह आसान काम नहीं है. यह एक बड़ी बात है, और इससे भारत के साथ दरार पैदा होती है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88