Tuesday 16/ 09/ 2025 

Rajdeep Sardesai’s column – We cannot become leaders of the region without improving our neighbourhood | राजदीप सरदेसाई का कालम: अपना पड़ोस सुधारे बिना हम क्षेत्र के लीडर नहीं हो सकतेचार्ली कर्क को याद कर भावुक हुए जेडी वेंस, बोले- हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं का होगा खात्मा – JD Vance got emotional remembering and pays tribute Charlie Kirk ntcहिमाचल प्रदेश में 'जल प्रलय', मंडी के धर्मपुर में बस अड्डा और दर्जनों दुकानें पानी में डूबीं, कई वाहन भी बहे; VIDEONeeraj Kaushal’s column – The world’s ability to withstand Trump tariffs has been commendable | नीरज कौशल का कॉलम: ट्रम्प टैरिफ झेलने की दुनिया की क्षमता प्रशंसनीय रही है‘इजरायल कतर पर दोबारा हमला नहीं करेगा’, ओवल ऑफिस में बोले ट्रंप, कहा- दोहा हमारा सहयोगी – trump says Netanyahu not inform him qatar strike vows israel not hit again ntcहैदराबाद में भारी बारिश के बाद 3 लोग लापता, एक नाले में बहा, IMD ने फिर दी भारी बारिश की चेतावनीPt. Vijayshankar Mehta’s column – Do not delay in doing good to someone and avoid doing bad | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: किसी का भला करने में देर न करें और बुरा करने से बचें‘हथियारों की सप्लाई रोकी जा रही, ये इजरायल की घेराबंदी की कोशिश’, नेतन्याहू बोले- हम खुद की वेपन इंडस्ट्री मजबूत करेंगे – netanyahu vows boost Israel arms industry Western diplomatic siege ntcमुस्लिम संगठनों ने वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले पर जताई नाराजगी, जानिए क्या कहा?ट्रंप के आदेश पर अमेरिका ने वेनेज़ुएला में ड्रग्स ले जा रहे जहाज पर किया हमला, 3 आतंकियों की मौत – trump orders us attack venezuela drug ship three dead ntc
देश

‘इजरायल कतर पर दोबारा हमला नहीं करेगा’, ओवल ऑफिस में बोले ट्रंप, कहा- दोहा हमारा सहयोगी – trump says Netanyahu not inform him qatar strike vows israel not hit again ntc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर में हमास नेताओं पर हमला करने से पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी थी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह हमला पूरी तरह से इज़रायल का खुद का फैसला था. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ओवल ऑफिस में ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने (इजरायल) हमें इस बारे में पहले नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि कतर अमेरिका का अहम मित्र है और उन्होंने दोहा को भरोसा दिलाया कि इज़रायल फिर कतर पर हमला नहीं करेगा. साथ ही कहा कि दोहा एक बहुत अच्छा सहयोगी रहा है.

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कतर में हमास नेताओं पर हमला पूरी तरह से इज़रायल की ओर से की गई स्वतंत्र कार्रवाई थी. साथ ही कहा कि इस हमले की योजना इजरायल ने खुद बनाई थी और इसे अंजाम भी इज़रायल ने दिया. हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. 

उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि कतर को संघर्ष समाधान में सहयोगी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कतर से कहा कि वह गाजा में बचे 48 बंधकों को छुड़ाने, हमास के हथियार डालने और गाजा के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए मदद करे. रुबियो ने इज़रायल के पीएम नेतन्याहू के साथ मिलकर दोहा को रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया.

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कतर पर हुए हमले की आलोचना को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी हमास नेताओं पर ‘जहां कहीं भी हों’ हमले करने से पीछे नहीं हटेंगे.
 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88