Tuesday 16/ 09/ 2025 

कतर में हमला कर घिरे नेतन्याहू का बड़ा बयान, देखें दुनिया आजतकबड़ी खबर! आठ मंत्रियों ने एक साथ दिया इस्तीफा; राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री‘गनशॉट इंजरी के निशान नहीं मिले’, गोरखपुर में NEET छात्र दीपक गुप्ता की मौत पर SSP का बयान – NEET student Deepak Gupta death Gorakhpur SSP on gunshot injury lclamबादल फटने की वजह से देहरादून के किन-किन टूरिस्ट प्लेसेज को पहुंचा नुकसान? क्या मसूरी में भी तबाही मची है?N. Raghuraman’s column – Can you guess the power of vegetables? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या आप सब्जियों की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं?सेहत का आईना है पेशाब का रंग! शरीर के बारे में देता है ये बड़े संकेत, डॉक्टर्स ने बताया हो जाएं सावधान – urine color health signs dehydration kidney liver diseases dr ayan dey ketan mehra tvistसमुद्र तट के पास 19 साल की कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कियाRajdeep Sardesai’s column – We cannot become leaders of the region without improving our neighbourhood | राजदीप सरदेसाई का कालम: अपना पड़ोस सुधारे बिना हम क्षेत्र के लीडर नहीं हो सकतेचार्ली कर्क को याद कर भावुक हुए जेडी वेंस, बोले- हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं का होगा खात्मा – JD Vance got emotional remembering and pays tribute Charlie Kirk ntcहिमाचल प्रदेश में 'जल प्रलय', मंडी के धर्मपुर में बस अड्डा और दर्जनों दुकानें पानी में डूबीं, कई वाहन भी बहे; VIDEO
देश

‘गनशॉट इंजरी के निशान नहीं मिले’, गोरखपुर में NEET छात्र दीपक गुप्ता की मौत पर SSP का बयान – NEET student Deepak Gupta death Gorakhpur SSP on gunshot injury lclam

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में NEET स्टूडेंट दीपक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है. भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस बीच मीडिया से बात करते हुए एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है मृतक को गोली नहीं मारी गई है. सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी. 

बकौल एसएसपी- मैंने खुद भी बॉडी देखी है. गनशॉट इंजरी के निशान नहीं मिले हैं. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर कुछ हुआ तो सामने आ जाएगा. कुल पांच पुलिस टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. 

गोरखपुर के एसएसपी राज करण नैय्यर ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र में आज सुबह 3 बजे एक गांव में पशु तस्कर दो गाड़ियों से आए थे. इनमें से एक गाड़ी गांव में फंस गई थी, जबकि दूसरी से तस्कर भाग निकले. गाड़ी का गांव के एक युवक के द्वारा पीछा किया गया था. इस दौरान उसके सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल, सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि युवक को गोली मारी गई है लेकिन प्रथम दृष्टया चोटों को देखने पर कोई गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. पुलिस टीमें लगाई गई हैं, जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी. एक पशु तस्कर गांव वालों के हाथ लगा था जिसे मारपीट में चोटें आई हैं. उसका इलाज कराया जा रहा है. हालात सामान्य हैं. देखें वीडियो- 

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

गोरखपुर मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हालात सामान्य करने का निर्देश दिया. साथ ही पीड़ित परिवार संवाद स्थापित करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. सीएम का निर्देश मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88