Friday 19/ 09/ 2025 

रूस के कामचटका में फिर आया तेज भूकंप, 7.8 तीव्रता, सुनामी अलर्ट जारी – Earthquake Russia Kamchatka Region Tsunami Warning NTCरेप केस में ललित मोदी का भाई समीर मोदी दिल्ली से गिरफ्तार, जानें पूरा मामलाइलाहाबाद कोर्ट से जमानत लेकिन MP-MLA कोर्ट ने किया तलब… आजम खान के लिए कभी खुशी-कभी गम – Azam Khan Bail SP MLA Rampur Court New Charges UP Police NTCदिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर नीरज बवाना का पिता गिरफ्तार, 50 लाख कैश और सवा किलो सोना बरामदसऊदी-PAK में सुरक्षा डील, भारत के लिए क्या हैं मायने? देखें विश्लेषणRajat Sharma's Blog | 75 साल के हुए मोदी : पूरी दुनिया ने प्यार दियाSBI ने बढ़ाई ऑटो स्वीप स्कीम की लिमिट'फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां कोई भाई-भतीजावाद नहीं होता', रांची में बोले सीडीएस अनिल चौहानमनाली में लगे ‘कंगना गो बैक’ के नारे, बारिश प्रभावित इलाके का दौरा करने गई थीं सांसद – kangana ranaut faced protests go back black flags affected heavy rains Manali ntc'गोवा का भूतिया एयरपोर्ट', व्यूज के लिए लगाई गलत हेडिंग, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ यूट्यूबर
देश

इलाहाबाद कोर्ट से जमानत लेकिन MP-MLA कोर्ट ने किया तलब… आजम खान के लिए कभी खुशी-कभी गम – Azam Khan Bail SP MLA Rampur Court New Charges UP Police NTC

रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान को बड़ी राहत दी. लंबे समय से चल रहे इस मामले में कोर्ट ने गुरुवार को उनकी जमानत मंजूर कर ली. माना जा रहा था कि इससे उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा.

आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ 200 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें अकेले आजम खान पर 100 से ज्यादा मुकदमे हैं. अधिकांश मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. केवल यही एक मामला लंबित था, जिसमें गुरुवार को हाईकोर्ट का आदेश आया.

यह भी पढ़ें: सीतापुर: जेल में आजम खान से मिले पत्नी और बेटा, बोले- जेल चाहे सोने की हो या हीरे की, जेल ही होती है

हालांकि, राहत की इस खबर के साथ ही उसी दिन आजम खान को एक बड़ा झटका भी लगा. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने शत्रु संपत्ति मामले में दाखिल एडिशनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराएं बढ़ा दीं.

कोर्ट ने रिकॉर्ड रूम के अभिलेखों में हेराफेरी और साक्ष्य मिटाने के आरोपों से जुड़े मामले में आईपीसी की धारा 467, 471 और 201 का संज्ञान लिया. साथ ही आजम खान को 20 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया.

मामला कैसे बढ़ा

शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के आरोपों में पहले रामपुर पुलिस ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को क्लीन चिट दे दी थी. लेकिन जब यह मामला शासन तक पहुंचा तो दोबारा विवेचना के आदेश दिए गए. इसी विवेचना में पुलिस ने एडिशनल चार्जशीट दाखिल कर आरोप गंभीर बताते हुए कोर्ट में पेश किए.

यह भी पढ़ें: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को SC से बड़ी राहत, फर्जी PAN-पासपोर्ट मामले में सुनवाई पर रोक

आजम खान के वकीलों ने कोर्ट से अपील की थी कि इस चार्जशीट पर संज्ञान न लिया जाए, जबकि अभियोजन पक्ष ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया. बुधवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई थी. गुरुवार को कोर्ट ने आदेश देते हुए आरोपों का संज्ञान लिया और आजम खान को तलब कर लिया.

आजम खान की रिहाई पर रोक

हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद रामपुर कोर्ट की इस कार्रवाई ने आजम खान की रिहाई पर रोक लगा दी है. अब सबकी नजरें 20 सितंबर की सुनवाई पर टिकी हैं, जो उनके राजनीतिक और कानूनी भविष्य को तय करने में अहम साबित हो सकती है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88