धनतेरस से पहले RUSH… दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में हर तरफ जाम ही जाम – heavy traffic in delhi ncr before dhanteras lclar

दिवाली और धनतेरस की खरीदारी को लेकर शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही बाजारों के आसपास का माहौल ऐसा रहा कि हर तरफ सिर्फ गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कई जगहों पर ट्रैफिक बुरी तरह जाम रहा.
गुरुग्राम के आईएफएफसीओ चौक पर शाम होते-होते हालात और बिगड़ गए. सड़कों पर गाड़ियों की दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं. पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती रही.
#WATCH | Heavy traffic congestion at IFFCO Chowk in Gurugram as Diwali season is in full swing in Delhi NCR. pic.twitter.com/KmrJSZOgcc
— ANI (@ANI) October 17, 2025
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम
दिल्ली के चाणक्यपुरी, आईटीओ और मोलचंद फ्लाईओवर पर भी वाहन रेंगते हुए नजर आए. शाम के समय ऑफिस खत्म होने और त्योहार की खरीदारी करने निकले लोगों की वजह से कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रही.
#WATCH | Slow moving traffic witnessed at ITO in Delhi ahead of the Diwali festival on 20 October. pic.twitter.com/rj5PV5T2wd
— ANI (@ANI) October 17, 2025
टीम मूर्ति मार्ग और कनॉट प्लेस के आसपास भी जाम का असर साफ दिखा. लोगों को घर पहुंचने में सामान्य समय से दुगना वक्त लग रहा था. नोएडा में भी सेक्टर-18 मार्केट और डीएनडी फ्लाईवे के आसपास वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं.
पुलिस ने की अनावश्यक यात्रा की आपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा उपयोग करें ताकि सड़कों पर दबाव कम हो सके.
—- समाप्त —-