Wednesday 29/ 10/ 2025 

राम मंदिर का काम पूरा, शिखर पर कलश और ध्वजदंड स्थापित… अब PM मोदी फहराएंगे ‘सूर्य ध्वज’ – Ayodhya Ram Mandir Work Completion Ram Temple Trust Champat Rai nTCक्लाउड सीडिंग के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कितनी बारिश हुई? दिल्ली का भी हाल जानिएAaj Ka Meen Rashifal 29 October 2025: परिवार से सहयोग मिलेगा, तेजी से काम करने का समय है12 राज्यों में वोटर लिस्ट रिवीजन का प्रोसेस शुरू, ममता और स्टालिन की पार्टी ने शुरू किया विरोधजमैका में तबाही मचाने पहुंचा कैटेगरी-5 का तूफान ‘मेलिसा’, PM ने कहा- देश को झेलनी होगी ऐतिहासिक आपदा – Hurricane Melissa Jamaica Landfall Heavy Rainfall Winds Speed Prime Minister Andrew Holness NTCभीषण चक्रवात 'मोंथा' आंध्र तट से टकराया, ओडिशा में हुई भारी बारिश से तबाही; 15 जिले प्रभावितविवादों में घिरे न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी, क्या 9/11 की सुनाई झूठी कहानी?राष्ट्रपति मुर्मू अब राफेल फाइटर जेट से भरेंगी उड़ान, इससे पहले सुखोई-30 से नाप चुकी हैं आसमानट्रेन से कटकर कपल की मौतदिल्ली की जहरीली हवा को शुद्ध करेगी कानपुर IIT की आर्टिफिशियल रेन टेक्नोलॉजी, जानें इसके बारे में
देश

जमैका में तबाही मचाने पहुंचा कैटेगरी-5 का तूफान ‘मेलिसा’, PM ने कहा- देश को झेलनी होगी ऐतिहासिक आपदा – Hurricane Melissa Jamaica Landfall Heavy Rainfall Winds Speed Prime Minister Andrew Holness NTC

जमैका में तूफान ‘मेलिसा’ ने मंगलवार को तट से टकराते ही भारी तबाही मचा दी. कैरेबियाई सागर में बना यह कैटेगरी-5 हरीकेन अब तक के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक बताया जा रहा है. जब यह जमैका के न्यू होप इलाके के पास पहुंचा, तो 250 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार वाली हवाओं, मूसलाधार बारिश और समुद्र में ऊंची लहरों ने पूरे इलाके को झकझोर दिया.

कई तटीय कस्बों में पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टूट गए और सैकड़ों घरों में पानी भर गया. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सबसे खराब स्थिति अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें: समुद्र की गर्मी से तूफान हुए बेकाबू, ‘मेलिसा’ और ‘मोंथा’ से दोहरी चेतावनी

प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने देशवासियों को चेतावनी देते हुए कहा, “यह तूफान जमैका के लिए विनाशकारी साबित होगा. दुनिया में ऐसा कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है जो कैटेगरी-5 तूफान का सामना बिना नुकसान के कर सके.” उन्होंने कहा कि जमैका के दक्षिणी इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, जहां तेज हवाएं और भीषण बारिश जारी है. प्रधानमंत्री ने लोगों से घरों में रहने और प्रशासनिक निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

होलनेस ने कहा, “हम लगातार तैयारियां कर रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि स्थिति और न बिगड़े लेकिन यह एक ऐतिहासिक आपदा साबित हो सकती है.”

आपातकाल घोषित, सभी एयरपोर्ट बंद

सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपदा आपातकाल घोषित कर दिया है. सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं निलंबित हैं, और किंग्सटन, सेंट एलिजाबेथ और क्लैरेंडन जैसे दक्षिणी जिलों में अनिवार्य निकासी आदेश जारी किए गए हैं. लगभग 800 से अधिक राहत शिविर सक्रिय कर दिए गए हैं, जहां लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: चक्रवातों का डबल अटैक: आंध्र में ‘मोंथा’ की तबाही, अटलांटिक में ‘मेलिसा’ का कहर

24 घंटों में बारिश और तेज हवाओं की तीव्रता और बढ़ने का खतरा

आपातकालीन टीमें लगातार तैयार हैं ताकि मौसम सामान्य होते ही बचाव अभियान शुरू किया जा सके. जमैका के मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में बारिश और तेज हवाओं की तीव्रता और बढ़ सकती है.

प्रधानमंत्री होलनेस ने कहा कि देश “ऐतिहासिक पैमाने की आपदा” का सामना कर रहा है और लोगों से आग्रह किया कि वे चेतावनियों को हल्के में न लें. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक तूफान नहीं है – यह हमारी सहनशक्ति और एकजुटता की परीक्षा है.”

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL