‘कभी सीमा, कभी स्वीटी, कभी सरस्वती…हरियाणा में एक युवती ने डाले 22 वोट’, राहुल गांधी का दावा – congress rahul gandhi h files presentation before bihar chunav haryana election ntc

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ‘H फाइल्स’ नाम की प्रजेंटेशन पेश की. इसके जरिए उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे को एक बार फिर से हवा दे दी है. हरियाणा में कई शिकायतें आईं कि कुछ गलत हो रहा है. हमने इसी तरह के अनुभव मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में देखा. उन्होंने कहा कि राज्यों में वोट चोरी की शिकायतें मिलीं, एक पूरे प्रदेश को वोट चोरी कर लिया गया.
राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा में हमें हमारे उम्मीदवारों से शिकायत मिली थी. सारे पूर्वानुमान पलट गए, हमने जांच की है कि क्या हुआ. पांच बड़े एग्जिट पोल ने बताया था कि कांग्रेस हरियाणा जीत रही है. पहली बार हरियाणा के चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ, जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे.”
उन्होंने आगे फर्जी वोट का दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में एक युवती ने नाम बदल-बदल कर 22 वोट डाले.
—- समाप्त —-
Source link
