Monday 01/ 12/ 2025 

संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्रबिजनौर: जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV वीडियो वायरल – bijnor bike riders attacked near jama masjid cctv viral lclarआसाराम की जमानत के खिलाफ नाबालिग रेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट ने दी है 6 महीने की बेलबवाली गाने, रैलियों में हुड़दंग, SIR पर अलर्ट… बिहार के नतीजों से क्या-क्या सबक ले रहे हैं अखिलेश? – bihar election impact up politics akhilesh yadav style songs sir process ntcpkbPM मोदी के बयान पर अखिलेश ने पूछा-'क्या BLO की मौतें भी ड्रामा', चिराग बोले- 'सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी'संघ के 100 साल: विभाजन के बलिदानी स्वयंसेवकों की ये कहानियां आंखों में आंसू ला देंगी – Sangh 100 years 1947 partition pakistan and lahore ntcpplBSF का स्थापना दिवस आज, जानें कितनी ताकतवर है सीमा सुरक्षा बलBLO ने फांसी पर झूलकर दी जान
देश

इटावा: घर के बाहर लाठी-डंडे से पीटा, अधमरा छोड़ भागे… अब लॉकअप से लंगडाते निकले हमलावर, पुलिस ने किया ‘इलाज’ – Etawah man brutally beaten cctv Now attackers came out limping from lockup lclam

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शख्स को घर से घसीटकर बड़ी बेरहमी से पीटा गया. लाठी-डंडे से पिटाई के चलते शख्स लहूलुहान हो गया. अधमरी हालत में दबंग उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लॉकअप से लंगडाते हुए बाहर निकले. 

आपको बता दें कि ये मामला इटावा के थाना बढ़पुरा क्षेत्र का है, जहां मारपीट करके एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से खून से सना डंडा, एक लकड़ी की ठोस पाटी और घटना में इस्तेमाल दो स्कॉर्पियो भी बरामद की हैं. 

घटना 8 नवंबर की रात की है. घायल का नाम राजेश कुमार सिंह है. वह चकरनगर रोड उदी मोड़ के निवासी हैं. उन्होंने थाना बढ़पुरा में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. 

सीओ आयुषी सिंह ने बताया पुलिस ने छापेमारी कर जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुकेश गब्बर सिंह (45 वर्ष), ध्रुव सिंह (28 वर्ष), राहुल यादव (27 वर्ष) और सुधीर सिंह (30 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी आरोपी थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान मारपीट के लिए लकड़ी की पाटी और बांस के डंडे का इस्तेमाल किया गया. साथ ही सफेद और काले रंग की दो स्कॉर्पियो कारें भी कब्जे में ली गई हैं, जिनका प्रयोग आरोपी घटना के समय कर रहे थे. 

पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराएं समेत 7 CLA एक्ट में कार्रवाई की है. आगे की विवेचना में पुलिस ने प्रकरण में धारा 109 बीएनएस की वृद्धि भी कर दी है. चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल भेज दिया गया है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL