‘वे मुझसे बहुत खुश नहीं, लेकिन हमें फिर से प्यार करेंगे’, ट्रंप ने दिए भारत के खिलाफ टैरिफ घटाने के संकेत – Donald Trump Says India and US Trade Deal Pretty Close Hints to Lower Tariffs against New Delhi ntc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के साथ व्यापार संबंधों में नरमी के संकेत दिए. उन्होंने कहा है कि हम भारत के साथ एक व्यापक और न्यायसंगत व्यापार समझौते के बेहद करीब है और जल्द ही भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ दरों में कमी की जा सकती है. ट्रंप ने कहा, ‘अभी वे (भारत) मुझसे बहुत खुश नहीं हैं, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे, हमसे फिर से प्यार करेंगे. हम एक निष्पक्ष व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं. दोनों देश ऐसे समझौते के करीब हैं जो सभी के लिए अच्छा होगा.’
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से उम्मीद की जा सकती है कि अमेरिका और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे व्यापारिक तनाव में अब नरमी आ सकती है. पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर कई मुद्दों को लेकर मतभेद उभर आए थे, विशेषकर टैरिफ और रूस से ऊर्जा आयात को लेकर. इस साल की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त शुल्क लगाते हुए कई वस्तुओं पर टैरिफ दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी थीं. इसका एक प्रमुख कारण भारत पर रूस से तेल आयात घटाने का दबाव बनाना था.
टैरिफ के कारण तनावपूर्ण हुए थे भारत-US संबंध
ट्रंप प्रशासन के इस निर्णय से दोनों देशों के बीच जारी व्यापार वार्ता में तनाव बढ़ गया था. हाल के दिनों में ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कई मौकों पर यह दावा किया है भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद में काफी कमी की है. हालांकि, भारत ने ट्रंप के इन दावों की पुष्टि नहीं की है और ना ही रूस से अपना तेल आयात कम करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नई दिल्ली अपने नागरिकों की की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखकर कच्चे तेल के आयात पर निर्णय लेता है, किसी के दबाव में नहीं.
#WATCH US President Donald Trump says, “We’re making a deal with India, a much different deal than we had in the past. So right now, they don’t love me, but they’ll love us again. We’re getting a fair deal, just a fair trade deal. We had pretty unfair trade deals…But we’re… pic.twitter.com/r93gmaU7xk
— ANI (@ANI) November 10, 2025
ट्रंप ने सोमवार को फिर कहा, ‘उन्होंने रूसी तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है. यह बहुत हद तक घट चुका है. हां, हम भी भारतीय सामानों पर टैरिफ घटाने जा रहे हैं, यह किसी भी समय हो सकता है.’ डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान वॉशिंगटन में अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दिया, जिन्हें भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि गोर पहले ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ मित्रतापूर्ण संबंध विकसित कर चुके हैं. ट्रंप ने कहा, ‘राजदूत के रूप में सर्जियो देशों के संबंधों को और मजबूत करेंगे, अमेरिकी उद्योगों व तकनीकों में निवेश को बढ़ावा देंगे, ऊर्जा निर्यात को विस्तारित करेंगे और सुरक्षा सहयोग को गहरा करेंगे.’
#WATCH | “Well, right now, the tariffs are very high on India because of the Russian oil, and they’ve stopped doing the Russian oil. It’s been reduced very substantially. Yeah, we’re going to be bringing the tariffs down…At some point, we’re going to be bringing them down…”… pic.twitter.com/oGpHQXJLhE
— ANI (@ANI) November 10, 2025
अमेरिका के भारत में नए राजदूत और दक्षिण-एशिया मामलों के विशेष दूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत की तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां 1.5 अरब से ज्यादा लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरे शानदार संबंध हैं और सर्जियो गोर ने इसे और मजबूत किया है. इस दौरान ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि गोर का काम अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना होगा.
—- समाप्त —-
