Monday 01/ 12/ 2025 

MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्रबिजनौर: जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV वीडियो वायरल – bijnor bike riders attacked near jama masjid cctv viral lclarआसाराम की जमानत के खिलाफ नाबालिग रेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट ने दी है 6 महीने की बेलबवाली गाने, रैलियों में हुड़दंग, SIR पर अलर्ट… बिहार के नतीजों से क्या-क्या सबक ले रहे हैं अखिलेश? – bihar election impact up politics akhilesh yadav style songs sir process ntcpkbPM मोदी के बयान पर अखिलेश ने पूछा-'क्या BLO की मौतें भी ड्रामा', चिराग बोले- 'सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी'संघ के 100 साल: विभाजन के बलिदानी स्वयंसेवकों की ये कहानियां आंखों में आंसू ला देंगी – Sangh 100 years 1947 partition pakistan and lahore ntcpplBSF का स्थापना दिवस आज, जानें कितनी ताकतवर है सीमा सुरक्षा बलBLO ने फांसी पर झूलकर दी जानसंसद का शीतकालीन सत्र आज, SIR को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामे के आसार
देश

डबल स्टैंडर्ड… दिल्ली धमाके को पाकिस्तान ने बताया सिलेंडर ब्लास्ट, तुर्की ने भी दिखाई बेशर्मी – delhi blast Turkiye double standard exposed pakistan statement islamabad ntc

तुर्की ने हाल ही में भारत और पाकिस्ताम में हुए धमाकों पर अपनी प्रतिक्रिया में दोहरा मापदंड अपनाया है. तुर्की ने पाकिस्तान में हुए विस्फोट की निंदा ‘आतंकी हमले’ के रूप में की है, लेकिन दिल्ली में हुए ब्लास्ट को सिर्फ एक ‘विस्फोट’ बताकर मामले को हल्का करने की कोशिश की है. उसके दो अलग-अलग बयान कई सवाल खड़े करते हैं. गौर करने वाली एक और बात है कि दिल्ली धमाका पहले हुआ और पाकिस्तान के अंदर कई घंटों बाद मामला सामने आया. लेकिन तुर्की ने भारत को लेकर बाद में स्टेटमेंट जारी किया.

अंकारा की यह दोहरी नीति सामने आई है. इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट को आतंकी हमला करार दिया गया, लेकिन भारत के लिए उसका स्वर काफी नरम रहा. तुर्की का भारत को लेकर यह नरम रुख उसके दोहरे मापदंड को प्रकट करता है.

तुर्की ने पाकिस्तान में हुए विस्फोट की आधिकारिक निंदा करते हुए उसे स्पष्ट रूप से ‘आतंकी हमला’ माना है. यह सख्त रुख आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति के अनुरूप दिखता है, लेकिन जब बात भारत की आती है तो यही सख्ती गायब हो जाती है.

भारत के लिए नरम बयान

नई दिल्ली में 10 नवंबर की शाम हुए विस्फोट पर बयान जारी करते हुए तुर्की के विदेश मंत्रालय ने ‘भारत में हमला’ टाइटल के साथ कहा, “हम मृतकों के परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. तुर्की आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ अपने सैद्धांतिक रुख और इस वैश्विक खतरे के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है.”

पाकिस्तान पर क्या बोला तुर्की?

इस्लामाबाद में हुए धमाके पर ‘पाकिस्तान में आतंकी हमला’ टाइटल के साथ तुर्की ने कहा, “हम आज (11 नवंबर) इस्लामाबाद, पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम इस जघन्य हमले में जान गंवाने वालों पर खुदा रहमत और घायलों के जल्द शिफा मिलने की दुआ करते हैं. तुर्की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के साथ एकजुटता से खड़ा रहेगा.”

दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तान ने क्या कहा? 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली में हुए हमले को कमतर आंकते हुए इसे महज ‘गैस सिलेंडर विस्फोट’ बताया और भारत पर सियासी फायदे के लिए ‘मौके का फायदा उठाने’ का आरोप लगाया.

आसिफ ने यह बात पाकिस्तान में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कही. आसिफ ने कहा, “कल तक यह गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना थी लेकिन अब वे इसे एक विदेशी साजिश बता रहे हैं. भारतीय नेता इस घटना का राजनीतिकरण कर रहे हैं.  मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर अगले कुछ घंटों में या कल भारत हम पर यह आरोप लगा दे. अगर हमारे खिलाफ कोई हमला होता है, तो हम उसे खाली हाथ नहीं जाने देंगे.”

यह भी पढ़ें: J&K पुलिस की जांच ने कैसे देश को दहलने से बचाया? JeM के पोस्टर से दिल्ली ब्लास्ट तक… पढ़ें पूरी टाइमलाइन

भारतीय सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी मंत्री के लहजे में इस्लामाबाद की घबराहट झलक रही थी, खासकर जब दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के शुरुआती निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि इस्तेमाल किए गए विस्फोटक सैन्य स्तर के थे.

—- समाप्त —-

(सत्येंद्र कनोजिया के इनपुट के साथ)


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL