देश
फॉर्च्यूनर कार में दोस्तों ने रचा कातिलाना प्लान

पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में हुए नितिन गिलबिले हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया है. दिघी पुलिस थाना क्षेत्र के वडमुखवाड़ी-अलंकापुरम रोड पर फॉर्च्यूनर कार में बैठे नितिन को उसके दोस्तों अमित पठारे और विक्रांत ठाकुर ने सिर में गोली मार दी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि गोली मारने के बाद दोनों ने नितिन को कार से बाहर फेंका और उसके पैरों पर कार चढ़ा दी.
Source link
