Monday 01/ 12/ 2025 

आसाराम की जमानत के खिलाफ नाबालिग रेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट ने दी है 6 महीने की बेलबवाली गाने, रैलियों में हुड़दंग, SIR पर अलर्ट… बिहार के नतीजों से क्या-क्या सबक ले रहे हैं अखिलेश? – bihar election impact up politics akhilesh yadav style songs sir process ntcpkbPM मोदी के बयान पर अखिलेश ने पूछा-'क्या BLO की मौतें भी ड्रामा', चिराग बोले- 'सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी'संघ के 100 साल: विभाजन के बलिदानी स्वयंसेवकों की ये कहानियां आंखों में आंसू ला देंगी – Sangh 100 years 1947 partition pakistan and lahore ntcpplBSF का स्थापना दिवस आज, जानें कितनी ताकतवर है सीमा सुरक्षा बलBLO ने फांसी पर झूलकर दी जानसंसद का शीतकालीन सत्र आज, SIR को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामे के आसारशहद उत्पादन और निर्यात पर क्या बोले PM मोदी?सीएम धामी के प्रयासों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 'मन की बात’ में की उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंगपाकिस्तान में छिड़ी सत्ता की जंग? आसिम मुनीर को बनाया जाना था CDF, लेकिन शहबाज चल दिए विदेश – Pakistan PM Shehbaz Sharif PAK Army Chief Asim Munir CDF Notification NTC
देश

दिल्ली विस्फोट के आरोपी डॉ. उमर नबी का घर गिराए जाने पर महबूबा मुफ्ती ने दिया ऐसा रिएक्शन – Delhi blast accused house demolition Mehbooba Mufti reaction ntcpvz

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को दिल्ली विस्फोट में शामिल विस्फोटकों से लदी कार चलाने वाले डॉ. उमर नबी के घर को गिराए जाने की निंदा करते हुए कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों के दोस्तों और परिवारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से घाटी में भय का माहौल पैदा हो गया है.

पीटीआई के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी पार्टी दिल्ली विस्फोट में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के पक्ष में है, लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस प्रक्रिया में आरोपियों के निर्दोष परिजनों को सजा न मिले.

महबूबा मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली में हुई इस दुखद घटना में कई लोग मारे गए और इसने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है. इसके परिणामस्वरूप पूरे कश्मीर में छापेमारी की गई है. हम इसके पीछे शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को हिरासत में लेने से, खासकर घाटी में, भय का माहौल पैदा हो गया है.’

अपनी पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर के उपचुनाव जीतने के बाद, उन्होंने मध्य कश्मीर ज़िले के बडगाम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. मुफ़्ती ने उम्मीद जताई कि इसमें शामिल लोगों के ख़िलाफ़ क़ानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्फोट के बाद कहा था कि क़ानून अपना काम करेगा और इसमें शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम भी कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, लेकिन यह क़ानून के मुताबिक होनी चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति के घर को उड़ा देना जहां उसके बुज़ुर्ग माता-पिता रहते हैं, जिनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, दोस्तों और रिश्तेदारों को गिरफ़्तार करना, मुझे लगता है कि यह क़ानून के ख़िलाफ़ है. ऐसा नहीं होना चाहिए.’

पीडीपी अध्यक्ष ने बडगाम के लोगों का उनकी पार्टी में भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मैं आज यहां केवल बडगाम निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने आई हूं. बडगाम के लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के 50 विधायकों को दरकिनार कर दिया और पीडीपी में अपना विश्वास दिखाया. मैं ईश्वर से आशा और प्रार्थना करती हूं कि वह हमें साहस और शक्ति प्रदान करें ताकि हम बडगाम के लोगों के विश्वास पर खरा उतर सकें और उनकी सेवा कर सकें.’

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रदर्शन से लोगों का मोहभंग हो गया है. उन्होंने कहा, ‘वे (लोग) निराश हैं, इसलिए वे एक विकल्प चाहते हैं और ऐसे में पीडीपी उनके सामने एक विकल्प के रूप में आ रही है, और उन्होंने मुंतज़िर को यह सोचकर चुना है कि वह शिक्षित, युवा हैं और काम करना चाहते हैं.’

गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में डॉ. उमर नबी के घर को ध्वस्त कर दिया था. उमर विस्फोटकों से लदी हुंडई i20 चला रहा था. विस्फोट स्थल से एकत्र किये गये डीएनए नमूनों के डॉ. उमर की मां से मिलान किया गया था, उनकी पहचान की पुष्टि कर दी गई है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL