नोएडा में जमीनी विवाद पर दिनदहाड़े फायरिंग, सड़क पर गोलियां चलीं, वीडियो वायरल – noida land dispute daylight firing video viral LCLAR

नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष सड़क पर उतर आए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश करने लगे. इस दौरान कुछ युवकों ने कई राउंड फायरिंग भी की. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक खुलेआम हवा में गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई. थाना सेक्टर-113 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया. अधिकारियों के अनुसार, फायरिंग और विवाद में शामिल लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और लंबे समय से जमीन को लेकर तनाव चल रहा था.
जमीनी विवाद में हुई फायरिंग
घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष थाने में मौजूद है और उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.
मौके पर पुलिस बल तैनात
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने कहा कि घटना वाले स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा तनाव की स्थिति न बने. पुलिस ने यह भी बताया कि मामला गंभीर है और वीडियो से मिले सुरागों के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह बहाल है और जांच जारी है. अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की है.
—- समाप्त —-
Source link
