Thursday 10/ 04/ 2025 

उत्तरकाशी के इस खूबसूरत गांव में महिलाएं चला रहीं ‘होम स्टे’, पहुंच रहे हजारों पर्यटककौन हैं नरेंद्र मान? जिन्हें तहव्वुर राणा केस में गृह मंत्रालय ने बनाया है सरकारी वकीलमोराराजी देसाई: इकलौते प्रधानमंत्री जिन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों का मिल चुका है सर्वोच्च सम्मान,पहाड़ से गिरा मलबा, सैलाब में धंसी गाड़ियां… उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भयंकर तबाहीLIVE: तहव्वुर राणा को लेकर कभी भी पहुंच सकती हैं सुरक्षा एजेंसियां, एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक पुलिस का पहराकर्नाटक में भयानक हादसा, घर की छत पर चढ़ गई बस, कई यात्री घायल; देखें वीडियोWaqf News LIVE: वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का धरना आजगर्मी बढ़ने के साथ बढ़ीं आग लगने की घटनाएं, UP में फसल बर्बाद तो दिल्ली में कारखाना जलकर खाक, जानें क्या सावधानी रखें?गुजरात में 46 डिग्री तक पहुंचा पारा, 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, बिहार-झारखंड में बारिश के साथ पड़ेंगे ओलेएयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की हरकत
देश

कानून बनने से अब बस एक कदम दूर वक्फ, पुराने बिल से नया बिल कैसे अलग… समझिए पूरी बात

वक्फ संशोधन विधेयक पर...
Image Source : INDIA TV
वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा।

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल को संसद ने पास कर दिया है। पहले लोकसभा और अब राज्यसभा से भी संशोधन विधेयक पास हो गया है। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा जहां से दस्तखत होते ही बिल कानून बन जाएगा और पुराना वक्फ बिल इतिहास बन जाएगा। विपक्ष के सैकड़ों संशोधनों और गरमागरम बहस के बाद आखिरकार ये विधेयक राज्यसभा में भी पास हो गया है। राज्यसभा में बिल के समर्थन में 128 सांसदों ने वोट दिया और विरोध में 95 वोट पड़े। राज्यसभा में करीब 12 घंटे इस बिल पर बहस हुई लेकिन आखिरकार जीत सरकार की हुई और विपक्ष का सारा प्लान एक बार फिर फेल हो गया। अब ये बिल किसी भी वक्त राष्ट्रपति के पास दस्तखत के लिए भेजा जाएगा। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।

BJD के फैसले से बदला राज्यसभा का गणित

बिल पर चर्चा के दौरान बीजू जनता दल ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी नहीं किया था। BJD ने अपने सांसदों से अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने के लिए कहा था। आखिरकार जब नतीजा आया तो सरकार के पक्ष में 128 वोट पड़े। इस तरह से भारी बहुमत से बिल पास कर दिया गया। रात के करीब ढाई बजे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विधेयक पर हुई वोटिंग के नतीजे की घोषणा की तो सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

  • बिल के समर्थन में 128 सांसदों ने वोट दिया जबकि विरोध में 95 वोट पड़े।
  • इससे पहले लोकसभा में भी विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े थे और विरोध में 232 वोट मिले थे।

लोकसभा में 14 घंटे चर्चा करने के बाद राज्यसभा में भी करीब 12 घंटे की बहस हुई। इस दौरान सरकार पर कई सवाल उठे, लेकिन मोदी सरकार की तैयारी पूरी थी और इसलिए मोदी सरकार के एक-एक मंत्री और सांसद ने विपक्ष के हर सवाल का करारा जवाब दिया।

पुराने वक्फ बिल से नया बिल कैसे अलग?

  1. दरअसल, वक्फ अधिनियम की धारा 40 वक्फ बोर्ड को ये तय करने का अधिकार देती थी कि कोई संपत्ति वक्फ संपत्ति है या नहीं। साथ ही ये भी ताकत देती थी कि ऐसे मामलों में वक्फ बोर्ड का फैसला अंतिम होगा, जब तक कि इसे वक्फ ट्रिब्यूनल रद्द या संशोधित ना कर दे
  2. लेकिन अब नये कानून में ये विवादित धारा 40 खत्म कर दी गई है, वक्फ बोर्ड के अधिकारों में दी गई ये असीमित ताकत खत्म कर दी गई है।
  3. पुराना कानून वक्फ ट्रिब्यूनल को भी शक्तिशाली बनाता था, क्योंकि अभी तक कानून ये था कि अगर किसी जमीन पर विवाद है तो वक्फ ट्रिब्यूनल में वो केस जाता था और वक्फ ट्रिब्यूनल का फैसला आखिरी माना जाता था। यानी वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले को किसी भी दूसरी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती थी। लेकिन अब नये कानून के मुताबिक वक्फ ट्रिब्यूनल की इस असीमित ताकत में कटौती कर दी गई है, अब वक्फ ट्रिब्यूनल का फैसला आखिरी नहीं होगा, उसे भी चुनौती दी जा सकेगी।
  4. पहले के कानून में था कि कोई भी वक्फ को जमीन दान कर सकता था, लेकिन अब दानदाता के मुसलमान होने की शर्त है। नये बिल के मुताबिक जो व्यक्ति वक्फ के लिए ज़मीन दान कर रहा है, उसे कम से कम 5 साल से मुसलमान होना अनिवार्य होगा।
  5. इसके अलावा पहले के कानून में सरकारी जमीन को वक्फ से छूट नहीं थी। सरकारी जमीन भी वक्फ मान ली जाती थी, लेकिन अब नये कानून के मुताबिक सरकारी जमीन को वक्फ नहीं माना जाएगा। अगर कोई सरकारी ज़मीन गलती से वक्फ रिकॉर्ड में दर्ज हो गई हो, तो अब उसे वक्फ नहीं माना जाएगा ऐसे मामलों में अब फैसला जिलाधिकारी (कलेक्टर) करेंगे, न कि वक्फ बोर्ड।
  6. इन्हीं बातों पर सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया क्योंकि जाहिर तौर पर इस कानून का फायदा आम मुसलमानों को मिलेगा जिनकी जमीनों से कब्जा छूटेगा। लेकिन विपक्ष कहता रहा कि सरकार वक्फ बोर्ड को अब सरकारी अधिकारियों के हवाले कर देगी जिससे नुकसान ही होगा। संसद से लेकर सड़क तक तमाम विरोध के बाद वक्फ संशोधन बिल संसद से पास होने के बाद पुराना वक्फ कानून अब इतिहास बन गया है।  

यह भी पढ़ें-

‘भाजपा सरकार के हटने पर नया संशोधन लाएंगे’, वक्फ बिल को लेकर बोलीं CM ममता बनर्जी

‘वक्फ के पास इतनी संपत्ति, लेकिन पैसा जा कहां रहा है’, आरिफ मोहम्मद खान ने की टिप्पणी

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais