Friday 18/ 04/ 2025 

हिमाचल: चीफ सेक्रेटरी ने अफसरों को दी होली पार्टी, सरकार को भेज दिया बिल, इससे पहले सीएम के समोसों पर हुआ था बवालजैसलमेर में 46 डिग्री तक पहुंचा तापमान, 9 राज्यों में बारिश की चेतावनी, चलेंगी 70 किमी की रफ्तार से हवाएंमंगलूरु: नौकरी ढूंढ़ रही महिला को नशीला पेय पिलाकर रेप का आरोप, तीन आरोपी हिरासत मेंभाजपा ने रॉबर्ट वाड्रा को बताया भू-माफिया, कहा- ‘इन्होंने कसम खाई है कि किसानों को लूटेंगे’नए वक्फ कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के क्या हैं मायने? सरकार के लिए हैं ये पाबंदियां‘अमेरिका से टैरिफ के मुद्दे पर बात कर रहा भारत’, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बातयहां आने वाली है भूकंप की बड़ी तबाही, स्टडी में हुआ खुलासा, जानकर कांप उठेंगे आप‘मुझे क्लीन चीट मिल चुकी है, वे इतने सालों के बाद मुझे क्यों बुला रहे हैं’, ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्राVIDEO: दुनिया के सबसे ऊंचे गुरुद्वारे की यात्रा की तैयारियां तेज, बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच है यह तीर्थस्थल‘मुस्लिमों को मिले वसीयत बनाने की पूरी आजादी’, याचिकाओं पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
देश

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की हरकत

Air India
Image Source : PTI/FILE
एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर पेशाब कांड

नई दिल्ली: दिल्ली से बैंकॉक जा रही एक उड़ान के दौरान एयर इंडिया के एक यात्री ने साथी यात्री पर कथित तौर पर पेशाब की है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को ये फ्लाइट बैंकॉक जा रही थी, इसी दौरान ये घटना घटी। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया ने इस घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी है।

घटना के बारे में पूछे जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि मंत्रालय इस घटना का संज्ञान लेगा और एयरलाइन से बात करेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘अगर कोई गलत काम हुआ है, तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’

पहले भी हुई हैं इस तरह की हरकतें

अप्रैल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के एक विमान में भी पेशाब कांड हुआ था। एक हवाई यात्री ने ऐसी जगह पेशाब कर दी थी, जिसके बाद पूरे विमान में बवाल मच गया था। मामला सिडनी हवाई अड्डे का था। यहां पर उड़ान के पहुंचने के बाद विमान से उतरने में देरी के दौरान एक यात्री ने कप में पेशाब कर दी। ऐसा करने के लिए उस यात्री पर जुर्माना लगाया गया था।

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया था कि ये घटना, पिछले दिसंबर में ऑकलैंड से 3 घंटे की एयर न्यूजीलैंड की उड़ान के बाद हुई थी और सिडनी की एक अदालत ने फरवरी में आक्रामक व्यवहार के लिए 53 वर्षीय व्यक्ति पर 600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (395 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया था। यह घटना लोगों के ध्यान में तब आई, जब न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ’ ने बताया कि उसी पंक्ति में एक यात्री हॉली ने कहा कि उसने विमान के चालक दल को इस व्यवहार की सूचना दी थी।

इससे पहले जुलाई 2023 में अमेरिका की स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में भी पेशाब कांड हुआ था। एक महिला ने अमेरिका स्थित स्पिरिट एयरलाइंस की उड़ान के फर्श पर पेशाब कर दी थी। दरअसल पहले ये महिला कर्मचारियों से बहस कर रही थी और वॉशरूम जाना चाहती है। लेकिन वह ज्यादा देर रुक नहीं सकी और फ्लाइट के कोने में पेशाब कर दी।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais