Monday 21/ 04/ 2025 

वैज्ञानिकों ने बताई धरती की तबाही की तारीख? नई रिसर्च ने दुनिया को चौंकायाकर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर केस CCB को ट्रांसफर, सलाखों के पीछे पत्नी-बेटीबेंगलुरु में IAF के विंग कमांडर की पिटाई, वायु सेना और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का सामने आया बयानताला बंद घर से आ रही थी भयानक बदबू, जब पलंग का बक्सा खोला तो फटी रह गई पुलिस की आंखेंOTT पर एडल्ट कॉन्टेंट को रोकने और पॉलिसी बनाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?बेंगलुरु में वायुसेना के विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर के साथ खुलेआम मारपीट, किया लहूलुहानमहाराष्ट्र: 20 साल के झगड़े के बाद अब साथ आएंगे ठाकरे ब्रदर्स? “मिलन” जरूरी है या मजबूरीराफ्टिंग करने का क्या है नियम, जान लीजिए, उत्तराखंड में इसे इग्नोर करने वाला युवक बह गया‘हिन्दूओं के साथ एक समस्या, कोई महापुरुष आता है, लोगों को जगाता और लोग फिर सो जाते’, दत्‍तात्रेय होसबाले ने जताई चिंताVIDEO: फुटबॉल के फाइनल मैच में गिरी दर्शक दीर्घा की गैलरी, मची चीख-पुकार, एक के ऊपर एक गिरे लोग, 35 घायल
देश

राफ्टिंग करने का क्या है नियम, जान लीजिए, उत्तराखंड में इसे इग्नोर करने वाला युवक बह गया

hrishikesh accident
Image Source : X
ऋषिकेश हादसे की तस्वीर

उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग करते समय एक युवक नदी में गिर गया था। पिछले सप्ताह हुई घटना में युवक की जान चली गई थी। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार देहरादून का रहने वाला सागर नेगी राफ्टिंग के दौरान नदी में गिर गया था। इसके बाद उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी मौत हो गई। राफ्टिंग के दौरान मौत का यह पहला मामला नहीं है। अक्सर राफ्टिंग के दौरान ऐसे हादसे होते हैं, लेकिन थोड़ी सावधानी रखने पर ऐसी स्थितियों से बचा जा सकता है।

राफ्टिंग के दौरान इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

  • राफ्टिंग शुरू करने से पहले और इसको दौरान गाइड की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए और उनका सख्ती से पालन करना चाहिए। गाइड की बातों को नजरअंदाज करने से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • राफ्टिंग के दौरान कई जगहों पर लहरें बहुत तेज होती हैं, जिन्हें देखकर लोग डर जाते हैं और हड़बड़ा कर गलतियां कर देते हैं। ऐसे में गाइड की बातें सुननी चाहिए। घबराना नहीं चाहिए।
  • राफ्टिंग के दौरान लाइफ जैकेट और हेलमेट हमेशा पहनना चाहिए। राफ्टिंग शुरू करने से पहले अपने गाइड से पूछ लेना चाहिए कि आपने जैकेट और हेलमेट सही से पहना है या नहीं। नदी में गिरने पर यही आपके लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैं।
  • राफ्टिंग के समय पैडल उसी दिशा में चलाना चाहिए, जैसे गाइड ने निर्देश दिया है। इससे अलग दिशा में पैडल चलाने पर नाव में सवार सभी लोगों को परेशानी हो सकती है।

राफ्टिंग के नियम

  • राफ्टिंग के दौरान हमेशा लाइफ जैकेट और हेलमेट पहनना चाहिए। 
  • राफ्टिंग शुरू करने से पहले गाइड के निर्देशों को ध्यान से सुनना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। 
  • नदी की स्थिति के बारे में जागरूक रहें और अपनी सीमाओं को समझें। 
  • राफ्टिंग के दौरान अपने कीमती सामान को नहीं ले जाना चाहिए। 
  • यदि आप पानी में गिरते हैं, तो अपने सिर को ऊपर रखें और अपने पैरों को धारा के नीचे रखें। 
  • यदि आपको किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता है, तो अपने राफ्टिंग साथियों को बुलाकर मदद मांगें। 
  • राफ्टिंग से पहले अपने आप को ठीक से तैयार करें, जैसे कि उपयुक्त कपड़े पहनना, और उचित जूते पहनना। 
  • राफ्टिंग के दौरान अपने राफ्टिंग साथियों के साथ बातचीत करते रहें। 
  • राफ्टिंग के दौरान अपने आप पर नियंत्रण रखें और अपने शरीर को तनाव मुक्त रखें। 
  • यदि आप पहले कभी राफ्टिंग नहीं गए हैं, तो एक अनुभवी गाइड के साथ राफ्टिंग करना सबसे अच्छा है। 
  • हमेशा किसी विश्वसनीय कंपनी के माध्यम से राफ्टिंग करें। 
  • राफ्टिंग से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास उचित बीमा है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais