Sunday 27/ 04/ 2025 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बयान, बोले- PoK को भारत का हिस्सा बनाने का सही समय हैपहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांचRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश‘…लेकिन अत्याचारियों को मारना भी धर्म ही है’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोहन भागवत का बड़ा बयान‘PoK को भारत का हिस्सा बनाने का समय आ गया है’, रामपुर में बोले भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी‘बिलावल भुट्टो अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं’, बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरीसावधान! भारतीय सेना के स्पेशल बैंक खाते के नाम पर भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरलपाकिस्तान घबराया, राजस्थान बॉर्डर पर अपनी फौज को बंकर में रहने के निर्देश दिए, कश्मीर में घरों की ली जा रही तलाशीभारतीय रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जानिए किन बातों का रखना है ख्यालकैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, विदेश मंत्रालय ने श्रद्धालुओं को दी ये जानकारी
देश

पहलगाम हमले का नया वीडियो सामने आया, टूरिस्टों को गोली मारता दिख रहा आतंकी

Pahalgam terror attack
Image Source : INDIA TV
पहलगाम आतंकी हमला

Pahalgam Terror Attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकवादी टूरिस्ट को गोली मारता हुआ नजर आ रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में 17 टूरिस्ट घायल हो गए थे। इस हमले का नया वीडियो सामने आया है।

फायरिंग के बाद मची दहशत

इस वीडियो में सफेद कपड़े पहना एक टूरिस्ट खड़ा नजर आ रहा है। उसके सामने काले कपड़ों में आतंकवादी खड़ा है। देखते ही देखते आतंकवादी सामने खड़े युवक पर फायरिंग कर देता है। उसके बाद वहां दहशत फैल जाती है। लोग चीखने लगते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं।

वहीं इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। जंगलों में आतंकियों की तलाश के साथ ही उनके ठिकानों को उड़ाने की कार्रवाई भी जारी है। आतंकियों के ठिकानों को एक-एक करके तबाह किया जा रहा है। 

कई आतंकियों के घर उड़ाए

भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं अब तक कई आतंकियों के घर भी उड़ाए जा चुके हैं। शुक्रवार देर रात लश्कर ए तहरीक के आतंकी एहसान अहमद का घर भी विस्फोट में उड़ा दिया गया। इस आतंकी का घर पुलवामा में था। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सेना ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के तीन घरों को उड़ा दिया। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घर उड़ा दिए गए।

 

 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais