भारतीय रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जानिए किन बातों का रखना है ख्याल


भारतीय रेल
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं वहीं खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसी भी गैर कश्मीरी रेलवे कर्मचारी को अकेले बाहर जाने के लिए मना किया गया है। वहीं इन कर्मचारियों को ऑफिस आने और जाने के लिए भी RPF की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
सुरक्षाबल सतर्क, बढ़ाई गई गश्त
खुफिया इनपुट के बाद रेलवे ने गैरकश्मीरी कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान की आईएसआई और उससे जुड़े आतंकी संगठन विशेष रूप से गैर-स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मियों (खास तौर पर सीआईडी) और कश्मीरी पंडितों पर हमले करने की योजना बना रहे हैं। खुफिया इनपुट के मुताबिक खास तौर पर श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में इन लोगों को निशाना बनाया जा सकता है।
रेलवे कर्मचारियों और अन्य गैर-स्थानीय नागरिकों, रेलवे कर्मचारियों और रेलवे के बुनियादी ढांचे के खिलाफ संभावित हमलों की चेतावनी दी गई है। खुफिया इनपुट में कहा गया है कि आतंकवादी कश्मीर में रेलवे के बुनिया ढांचे, रेलवे कर्मचारियों और अन्य गैर स्थानीय कर्मचारियों को निशाना बनाकर हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
22 अप्रैल को हुआ पर्यटकों पर हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी जबकि 17 घायल हो गए थे। इसके बाद भारत की ओर सख्त कदम उठाने का ऐलान किया गया। सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया गया । वीजा रद्द कर दिए और भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा गया था।
रिपोर्ट-अनामिका गौड़