LIVE: 48 घंटे में 8 आतंकियों के घर किए गए ध्वस्त, सुरक्षाबलों का एक्शन जारी


सुरक्षाबलों का एक्शन जारी
Pahalgam Terror Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ का जबरदस्त एक्शन जारी है। पिछले 48 घंटे में 8 आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया जा चुका है। सेना का सबसे ताजा एक्शन कुपवाड़ा में हुआ है, जहां लश्कर आतंकी फारूक तीदवा के घर को तबाह कर दिया गया। चंद सेकेंड में आतंकी के घर के परखच्चे उड़ गए। सेना लश्कर, हिजबुल, जैश के आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जहां भी आतंकी मूवमेंट का जरा भी शक है वहां सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही घाटी में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। सेना ने अब तक 1000 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है जो आतंकियों के सबसे बड़े मददगार थे। वहीं पहलगाम हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है। इस संबंध में गृहमंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।