‘ए पुलिस यहां आ, SP कौन है?’, मंच पर सिद्धारमैया ने खोया आपा, सुरजेवाला की भी नहीं सुनी; देखें VIDEO


कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को समझाते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला।
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी लोगों को संबोधित किया लेकिन इस दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, सीएम सिद्धारमैया को सभा में मौजूद लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। सीएम पर पाकिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने काला कपड़ा दिखाकर प्रदर्शन किया। इससे कर्नाटक के सीएम नाराज हो गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को फटकार लगा दी। हालांकि उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन बीजेपी समर्थकों ने किया है।
किस तरह बौखलाए CM, देखें पूरा वीडियो
सिद्धारमैया की नाराजगी और पुलिस अधिकारी को फटकार लगाने का पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू की तब उन्होंने उन्हें चुप रहने कहा।
सीएम ने कहा, ”ए चुप हो जाओ, कौन हैं ये?” इसके बाद कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उन्हें समझाया कि वे अपना भाषण जारी रखें लेकिन सीएम ने उनकी बात नहीं सुनी।
पुलिस अधिकारी को लगाई फटकार
इसके बाद कैबिनेट मंत्री एचके पाटिल ने भी उनसे कहा कि बीजेपी के लोग नारेबाजी कर रहे हैं वो कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगवाकर भाषण जारी रखें लेकिन सीएम ने आपा खो दिया। प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रहे पुलिस अधिकारी को सीएम ने गुस्से में बुलाया। इस दौरान वह कहते सुने गए- ”ए पुलिस, यहां आ, SP कौन है, तुम पहले यहां आओ।” जब पुलिस अधिकारी मंच पर पहुंच गए तो सीएम ने उनकी ओर हाथ बढ़ाया और डांट लगाते हुए कहा कि “तुम लोग कर क्या रहे हो, ये लोग यहां कैसे पहुंच गए, क्या काम कर रहे हो?
सिद्धारमैया के बयान पर बवाल
वहीं, आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान संबंध एक बार फिर पटरी से उतर गए हैं। वहीं, पाकिस्तान पर हमले को लेकर सीएम सिद्धारमैया के बयान पर खूब चर्चा हो रही है। सिद्धारमैया ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां होना चाहिए था। वह बिहार में चुनाव प्रचार करने गए थे। ऐसे में सवाल है कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है? वह लोगों को टोपी पहना रहे हैं (मतलब लोगों को गुमराह बना रहे हैं)।
आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा था कि युद्ध की कोई जरूरत नहीं है। हम इसके पक्ष में नहीं हैं। हमें कड़े कदम उठाने चाहिए। सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
“सिद्धारमैया देशभक्त हैं या गद्दार…”, कर्नाटक CM के बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार
पहलगाम हमले के बाद किया ‘पाकिस्तान का बचाव’, 22 लोगों को उठा ले गई पुलिस; CM ने दी वॉर्निंग