Friday 10/ 10/ 2025 

यहां 50 साल से ऊपर कोई नहीं जीता… बिहार के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी का आतंक – mysterious disease in duadhpania village munger lclarअफगान विदेश मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, दिल्ली की धरती से अमेरिका को भी दिया संदेशट्रेन में सामान चोरी होने का डर खत्म! सफर करने से पहले जानें ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स – festival travel on Indian trains know luggage safety tipsसिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में दो लोगों की हुई और गिरफ्तारी, ये दोनों 24 घंटे रहते थे साथ1 फुट जमीन के लिए रिश्तों का खून… मां- बाप, भाई- बहन ने पीट- पीटकर ले ली युवक की जान – Banda man murdered by parents and sibling for 1 foot land property lcltmकफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, जानिए क्यों खारिज की याचिका?N. Raghuraman’s column – AI is not the future, it’s the present – so adopt it today | एन. रघुरामन का कॉलम: एआई भविष्य नहीं, वर्तमान है- इसलिए इसे आज ही अपनाएंHamas ने किया जंग खत्म करने का ऐलाननौकरीपेशा महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस राज्य में पीरियड्स लीव को मिली मंजूरी, अब मिलेंगी कुल 12 छुट्टियांSanjay Kumar’s column – The role of small parties is very important in Bihar elections | संजय कुमार का कॉलम: बिहार चुनाव में छोटे दलों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है
देश

Post Office की ये स्कीम कमाल, रोज बचाएं सिर्फ 333 रुपये…. मिलेंगे पूरे ₹1700000 – Post Office Best Plan invest 333 rupee per day in Recurring Deposit RD Scheme and get 17 lakh in just 10 years know how tutc

अगर आप सुरक्षित निवेश (Investment) और जोरदार रिटर्न (Return) वाली किसी योजना में इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस में हर उम्र के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही हैं, जिनमें सरकार जहां खुद निवेश के सुरक्षा की गारंटी देती है, तो वहीं इन पर ब्याज भी शानदार ऑफर किया जाता है. ऐसी ही एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit), जिसमें सिर्फ 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और हर महीने सिर्फ 333 रुपये बचाकर 17 लाख का फंड जमा कर सकते हैं. आइए समझते हैं फुल कैलकुलेशन

निवेश पर 6.7% का धांसू ब्याज
Post Office RD स्‍कीम के तहत सरकार की ओर से 6.7 फीसदी का ब्‍याज मिलता है. इसमें महज 100 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. कोई भी इस स्कीम के तहत खाता खुलवा सकता है और यहां तक कि 10 साल की उम्र वाला नाबालिग भी अपने पैरेंट के सहयोग से अकाउंट ओपन करा सकता है. 18 साल पूरा होने के बाद नाबलिग को नया KYC और फ्रेश ओपेनिंग फॉर्म भरना होगा. यह अकाउंट मोबाइल बैंकिंग या ई-बैंकिंग फैसिलिटी से खोला जा सकता है. 

मैच्योरिटी पीरियड पांच साल 
इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) के तहत अकाउंट खोलते हैं तो आपके अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल में पूरी होगी. इसे आगे बढ़ाने की सुविधा भी दी जाती है, यानी आप चाहें तो 5 साल और आगे बढ़ाकर निवेश जारी रख सकते हैं. वहीं अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम (Saving Scheme) में ये सुविधा भी मिलती है. निवेशक चाहे तो 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर का ऑप्शन चुन सकता है. वहीं अकाउंट होल्‍डर्स की किसी कारणवश मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी इसे क्‍लेम कर सकता है और चाहे तो इसे आगे जारी भी रख सकता है.

मंथली डिपॉजिट का ये नियम 
Post Office RD Scheme के तहत मंथली डिपॉजिट का नियम भी कुछ अलग है. अगर खाता कैलेंडर मंथ के 16वें दिन से पहले खोला जाता है, तो फिर पहले डिपॉजिट अमाउंट के बाराबर अगला डिपॉजिट अमाउंट हर महीने के 15वें दिन तक किया जाएगी और अगर खाता कैलेंडर महीने के 16वें दिन और अंतिम कार्यदिवस के बाद खोला गया है तो डिपॉजिट हर महीने के 16वें दिन से अंतिम कार्य दिवस के बीच किया जाएगा.

निवेश पर ले सकते हैं इतना Loan
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवाया जा सकता है. गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में सरकार द्वारा हर तीन महीने में संशोधन किया जाता है, RD Scheme में एक खास बात ये है कि निवेशक को Loan की सुविधा दी जाती है और इसके लिए तय किए गए नियम की बात करें, तो एक साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन के रूप में लिया जा सकता है और इस पर 2 फीसदी की ब्याज दर लागू होती है. 

333 रुपये से कैसे जुटाएंगे 17 लाख रुपये
अब बात कर लेते हैं उस कैलकुलेशन की, जिसके तहत निवेश करते हुए आप महज 333 रुपये प्रति दिन बचाकर 17 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. तो बता दें कि हर रोज इतनी रकम बचाकर आपका महीने का निवेश 10,000 रुपये प्रति माह हो जाएगी. अब 6.7% की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक नियमित निवेश करने पर आप कुल 6,00000 रुपये निवेश करेंगे और इसपर ब्याज 1.13 लाख रुपये होगा, वहीं अगर आप इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो फिर आपके कुल जमा 12 लाख रुपये पर ब्याज की रकम बढ़कर 5,08,546 रुपये हो जाएगी. 

10 साल के बाद इस स्कीम में किए गए निवेश पर आपको ब्याज और मूलधन के साथ कुल मिलाकर 17,08,546 रुपये मिलेंगे. आप अपने हिसाब से निवेश की रकम में बदलाव कर सकते हैं. जैसे कि अगर 10000 रुपये महीने के बजाय आप अगर 5000 रुपये प्रति माह का निवेश करते हैं और इसे 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं, तो फिर 10 साल में आप 8,54,272 रुपये जुटा लेंगे, जिसमें सिर्फ ब्याज से होने वाली कमाई 2,54,272 रुपये होगी. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL