भारत-पाक मैच के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, बोले- खेल रुकना नहीं चाहिए, आतंकवाद… – Sourav Ganguly came out in support of India VS Pakistan match said Sports should not stop NTCPAS

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध जारी रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल रुकना भी नहीं चाहिए. यह बयान उन्होंने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर दिया.
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को UAE और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. 14 सितंबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. अगर दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ंत हो सकती है. यदि दोनों फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरी बार भी टक्कर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘भारत अगर पाकिस्तान से मैच खेलेगा तो पूरे देश में गुस्सा बढ़ेगा’, RCB के पूर्व खिलाड़ी ने एशिया कप पर उठाए सवाल
क्या बोले पूर्व कप्तान गांगुली
सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘खेल चलते रहना चाहिए. साथ ही, पहलगाम जैसे आतंकी हमले नहीं होने चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए, उसे रोका जाना चाहिए. भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाया है, लेकिन वह बीती बात है. अब खेल को आगे बढ़ना चाहिए.’
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत के पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर BCCI की आलोचना हो रही है. लेकिन गांगुली ने खेल और राजनीति को अलग रखने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, देखें
एशिया कप 2025 का विवरण:
* कुल 8 टीमें, पहले से 2 ज़्यादा
* 19 मैच, आयोजन स्थल: अबू धाबी और दुबई (UAE)
* भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
हालांकि BCCI के पास एशिया कप की आयोजन जिम्मेदारी है, लेकिन भारत-पाक तनाव के चलते टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू (UAE) में कराया जा रहा है. हर मैच का स्थान अभी तय नहीं हुआ है.
—- समाप्त —-
Source link