योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड, बने उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री – Yogi Adityanath breaks Govind Ballabh Pant record became longest serving Chief Minister of Uttar Pradesh ntc

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वे राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
योगी आदित्यनाथ अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं जबकि गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था. प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव अब 2027 में होगा.
19 मार्च 2017 को ली थी सीएम पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलने पर वे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है.
योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक सफर
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री हैं. वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मठ के महंत यानी मुख्य पुजारी भी हैं. उन्होंने 1998 में मात्र 26 वर्ष की उम्र में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा था और देश के सबसे युवा सांसदों में शामिल हो गए.
लगातार पांच बार बने सांसद
वह लगातार पांच बार गोरखपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वे भाजपा के सबसे प्रमुख और प्रभावशाली चेहरों में शामिल रहे. इसी चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला और 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
—- समाप्त —-
Source link