12 बिस्वा जमीन के लालच में ट्रिपल मर्डर… बेटे ने कुल्हाड़ी से मां-बाप और बहन को काट डाला, गाजीपुर हत्याकांड की पूरी कहानी – Ghazipur massacre story Triple murder for greed of 12 biswa land Son chased his parents and sister and killed them lclam

यूपी के गाजीपुर में एक बेटे ने अपने माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला. ‘कातिल’ ने खेत में दौड़ा-दौड़ाकर तीनों पर ताबड़तोड़ वार किए. मौके से तीनों के लहूलुहान शव बरामद हुए. मंजर देख पूरा गांव सिहर उठा. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में दहशत है. आइए जानते हैं पूरी कहानी…
दरअसल, ये मामला गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया गांव का है, जहां एक बेटा अपने ही माता-पिता और सगी बहन का ‘काल’ बन गया. उसने दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से वार कर उन तीनों की जान ले ली. विवाद की वजह 12 बिस्वा जमीन बताई जा रही है, जिसका एक बड़ा माता-पिता ने अपनी बेटी को दे दिया था.
इसी बात से हत्यारोपी बेटा अभय यादव बेहद खफा था. बीते दिन गुस्से में उसने खूनी खेल डाला. खेत में काम करने गए माता-पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के एसपी डॉ. इरज राजा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी के रूप में हुई है. हत्या का आरोप शिवराम के बेटे अभय पर है, जो घटना के बाद से फरार है.
एसपी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक शिवराम यादव ने अपनी जमीन का एक हिस्सा अपनी बेटी को दे दिया था, जिससे उनका बेटा अभय नाराज था. इसी विवाद को लेकर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, साथ ही गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कुछ गांववालों से भी पूछताछ की जा रही है.
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी बेटा अभय शादीशुदा था और मां बाप से अलग रहता था. उसकी बहन की एक शादी टूट चुकी थी और वो माता-पिता के साथ ही रहती थी. पिता ने अपनी जमीन का एक हिस्सा उसके नाम कर दिया था. इस बात से बेटा अभय नाराज चल रहा था. घटना वाले दिन विवाद इतना बढ़ गया कि उसने बड़ी वारदात कर डाली और फरार हो गया. अब गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके पीछे एसओजी टीम लगा दी है. उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
—- समाप्त —-
Source link