Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी पर लौटी तुलसी, देखकर दर्शकों के निकले आंसू, आई अपनों की याद – Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 tulsi virani returns to tv fans get emotional say thanks to ekta kapoor tmovp

दर्शकों का सबसे फेवरेट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब छोटे पर्दे पर लौट आया है. साल 2000 में लॉन्च हुए स्मृति ईरानी स्टारर इस टीवी सीरियल ने उन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री संग ऑडियंस के दिलों में राज किया था. हालांकि अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के साथ तुलसी वीरानी की एंट्री एक बार फिर भारत के हर घर में हो गई है और दर्शक उन्हें और वीरानी परिवार को दोबारा देख इमोशनल हो गए हैं.
टीवी पर वापस लौटी तुलसी वीरानी
29 जुलाई, मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले एपिसोड का प्रीमियर हुआ. इस एपिसोड को लाखों फैंस ने देखा और पुराने दिनों को याद किया. सोशल मीडिया पर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और तुलसी वीरानी ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स के रिएक्शन इसपर देखने लायक हैं. कुछ ने अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर इसे देखा, तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अपने बड़े-बुजुर्गों को याद किया, जिनके साथ किसी जमाने में वो तुलसी और उसके परिवार की कहानी को देखा करते थे.
वीरानी परिवार को देख इमोशनल हुए फैंस
तुलसी वीरानी का अपने परिवार से दर्शकों को मिलाने का अंदाज आज भी पसंद किया जाता है. ‘रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं…’ थीम सॉन्ग पर तुलसी का अपने पूरे घर में घूमते हुए एक-एक सदस्य से दर्शकों का मिलाने का अंदाज एक बार फिर देखा गया. इस बार भी शो की शुरुआत उसी अंदाज में हुई, जैसे 2000 के वक्त में हुआ करती थी. इसके बाद शुरू हुई वीरानी परिवार की कहानी.
इस शो में स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, ऋतु सेठ और केतकी दवे ने वापसी कर ली है. इनके साथ कई यंग सितारों की ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एंट्री हुई है. इसमें रोहित सुचंती, शगुन शर्मा, अमन गांधी, तनिषा मेहता, प्राची सिंह और अंकित भाटिया शामिल हैं. सभी को देख दर्शक बेहद खुश हैं. अब आगे देखना होगा कि टीआरपी की दौड़ में ये शो कितना आगे जाता है.
—- समाप्त —-