UP: दोस्ती में धोखा… शराब पार्टी के बहाने बुलाया और पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार – baghpat friendship murder ravindra beaten to death shamshan ghat uttar pradesh lclar

बागपत जिले में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां लोहड्डा गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ बिल्लू की उसके ही दो दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार रविंद्र को उसके दोस्त रोहित और अनिकेत घर से शराब पार्टी के बहाने बुलाकर ले गए थे. तीनों पहले भी अक्सर एक साथ शराब पीते थे. इस बार भी जाम टकराए लेकिन इस बार बहस भी हुई.
पीट-पीटकर दो दोस्तों ने मिलकर की हत्या
शराब के नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. रोहित और अनिकेत ने डंडों से रविंद्र की बेरहमी से पिटाई की. जब वह बेहोश हो गया और शरीर में कोई हरकत नहीं बची, तो उसे गांव के श्मशान घाट के बाहर फेंककर दोनों फरार हो गए.
अगली सुबह गांव वालों ने श्मशान घाट के पास शव पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान रविंद्र के रूप में की. मृतक के भाई सुकर्मपाल ने बताया कि रविंद्र को वही दो दोस्त ले गए थे जो अक्सर उसे शराब पिलाते थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस मामले पर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में सामने आया कि शराब पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ और रविंद्र की डंडों से पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई.
—- समाप्त —-
Source link