Thursday 09/ 10/ 2025 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल, अब महिलाओं की ब्रिगेड बना रहा, जानिए कहां तक फैला है नेटवर्कRuchir Sharma’s column: The world is starting to consider AI a magic wand | रुचिर शर्मा का कॉलम: एआई को जादू की छड़ी मानने लगी है दुनियाकरवा चौथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाजार, सस्ते में मिलेगा सामानसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग का हलफनामा, कहा- जल्द शुरू होगी पूरे देश में SIR कराने की प्रक्रियाPt. Vijayshankar Mehta’s column – A person who possesses three types of intelligence is a good leader. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: तीन प्रकार की ‘इंटेलिजेंस’ जिसमें हो, वो ही अच्छा लीडरसंघ के 100 साल: टीचर के स्टडी रूम में खोद डाली थी डॉ हेडगेवार ने सुरंग, किले पर फहराना था भगवा – rss sar sangh chalak Keshav Baliram Hedgewar childhood story british ntcpplदेश के कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक! 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जगहों पर बर्फबारीJean Dreze’s column – How will India develop if we do not pay attention to children? | ज्यां द्रेज का कॉलम: बच्चों पर ध्यान नहीं देंगे तो विकसित भारत कैसे बनेगा?बिहार के ‘सिंघम’ पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने भी ठोकी ताल, इन दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव – Former IPS officer Shivdeep Land contest bihar assembly election lclkजहरीली दवा Coldrif कफ सिरप मामले में बड़ा एक्शन, 20 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कंपनी मालिक रंगराजन गिरफ्तार
देश

ENG vs IND Test 5 Day 3: अब आख‍िरी वार की तैयारी, चूकना नहीं टीम इंड‍िया… आज बल्ले से दिखाओ दम, फ‍िर गेंदबाज करेंगे अंग्रेजों को बेदम – ENG vs IND 5th Test Day 3 Team India needs solid batting from Jaiswal Gill Karun to counter England attack Siraj Prasidh Akash thrash England after batting show tspok

ENG vs IND 5th Test Day 3: लंदन के ‘द ओवल’ में भारत और इंग्लैंड के बीच शन‍िवार (2 अगस्त) को मैच का तीसरा दिन है. यह दिन भारतीय टीम के ल‍िए बेहद अहम रहेगा, जहां भारतीय टीम को व‍िकेट बचाकर बड़ा स्कोर करने की चुनौती होगी.

अगर इंग्लैंड को भारतीय टीम ने यहां 300 प्लस का टारगेट चौथी पारी में चेज करने को दे दिया तो वो अंग्रेज टीम के ल‍िए पाना मुश्क‍िल ही नही बल्क‍ि नामुमक‍िन होगा. 

कुल मिलाकर भारतीय टीम के लिए शनिवार का द‍िन आख‍िरी वार की तरह होगा, जहां चूकने का कोई सवाल ही नहीं है. अगर भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया तो फ‍िर हमारे गेंदबाज अंग्रेजों को समेटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ज‍िसका नमूना इंग्लैंड की पहली पारी में दिख चुका है. 92 रन बिना विकेट खोकर बनाने वाली इंग्लैंड की टीम 51.2 ओवर्स में 247 के स्कोर पर न‍िपट गई थी. 
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में दूसरे दिन धड़ाधड़ ग‍िरे व‍िकेट, आज का खेल निर्णायक… यशस्वी ट‍िके तो पलटेगा मैच, क्या होगा टीम इंडिया का गेम प्लान?

ओवल में चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर साल 1902 में इंग्लैंड टीम ने 263 ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ चेज किया था. तब से कोई भी टीम इससे बड़ा स्कोर चेज नहीं कर पाई है. यानी एक बात तो साफ है कि ओवल में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना मुश्क‍िल है. 

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन कितने विकेट ग‍िरे? 
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. इस टेस्ट सीरीज के किसी भी दिन से ज्यादा. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन 14 विकेट गिरे थे. साफ है कि मैच बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और शन‍िवार का द‍िन काफी रोमांचक होने वाला है. मौसम की भविष्यवाणी के मुताबिक कल खूब धूप रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन हाईवोल्टेज ड्रामा! यशस्वी जायसवाल के सामने स्प‍िनर लाने से डरे अंग्रेज कप्तान ओली पोप… अंपायर से बोला ‘झूठ’, VIDEO

इंग्लैंड की टीम ने  इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने 64 रन बनाए, लेकिन लंच के बाद भारत ने शानदार गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए और इंग्लैंड को 247 रन पर ऑल आउट कर दिया. हैरी ब्रूक ने भी 53 रन की अहम पारी खेली.

वहीं भारत की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड ने कुछ मौके बनाए, लेकिन तीन कैच छोड़ दिए, जिनमें यशस्वी जायसवाल का भी कैच था. जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं  केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट इंग्लैंड ने ले लिए. खराब रोशनी के कारण खेल 15 मिनट पहले ही रोकना पड़ा.

ओवल में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ओवल में इंग्लैंड की प्लेइंग प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग.

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL