Thursday 09/ 10/ 2025 

बिग बॉस में तान्या मित्तल की अमीरी का बखान… फेक रिच सिंड्रोम है या ‘चालाकी’? मनोवैज्ञान‍िक पक्ष समझ‍िए – Big boss Tanya mittal fake rich syndrome brand image practice psychology ntcpmmऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल, अब महिलाओं की ब्रिगेड बना रहा, जानिए कहां तक फैला है नेटवर्कRuchir Sharma’s column: The world is starting to consider AI a magic wand | रुचिर शर्मा का कॉलम: एआई को जादू की छड़ी मानने लगी है दुनियाकरवा चौथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाजार, सस्ते में मिलेगा सामानसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग का हलफनामा, कहा- जल्द शुरू होगी पूरे देश में SIR कराने की प्रक्रियाPt. Vijayshankar Mehta’s column – A person who possesses three types of intelligence is a good leader. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: तीन प्रकार की ‘इंटेलिजेंस’ जिसमें हो, वो ही अच्छा लीडरसंघ के 100 साल: टीचर के स्टडी रूम में खोद डाली थी डॉ हेडगेवार ने सुरंग, किले पर फहराना था भगवा – rss sar sangh chalak Keshav Baliram Hedgewar childhood story british ntcpplदेश के कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक! 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जगहों पर बर्फबारीJean Dreze’s column – How will India develop if we do not pay attention to children? | ज्यां द्रेज का कॉलम: बच्चों पर ध्यान नहीं देंगे तो विकसित भारत कैसे बनेगा?बिहार के ‘सिंघम’ पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने भी ठोकी ताल, इन दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव – Former IPS officer Shivdeep Land contest bihar assembly election lclk
देश

IND vs ENG 5th Test Day 3 Live Score: ओवल टेस्ट में आज भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल – india vs england 5th test live score day 3 ind vs eng live scorecard london weather forecast yashasvi shubman jaeja tspoa

India vs England 5th Test Day 3 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले का आज (2 अगस्त) तीसरा दिन है. आज भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन से आगे खेलेगी. यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम की लीड 52 रनों की है और उसके 8 विकेट हाथ में हैं.

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमटी. यानी इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को तभी बराबर कर पाएगी, जब वो ये मैच जीतेगी. अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ रहा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम सीरीज गंवा देगी. ओवल टेस्ट में तीसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बैटिंग की है. यशस्वी जायसवाल ने 7 चौके और दो छक्के की मदद से महज 44 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि यशस्वी को इस दौरान दो जीवदान भी मिलाे. उधर केएल राहुल (7 रन) और साई सुदर्शन (11 रन) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल नाबाद 51
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड जोश टंग 7
साई सुदर्शन LBW गस एटकिंसन 11
आकाश दीप नाबाद 4

विकेट पतन: 46-1 (केएल राहुल, 9.5 ओवर), 70-2 (साई सुदर्शन, 17.2 ओवर)

इंग्लैंड की पहली पारी: सिराज-कृष्ण की घातक गेंदबाजी
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही थी, लेकिन उसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया. नतीजतन इंग्लैंड की टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी. इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 38 बॉल पर 43 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने शानदार बैटिंग करते हुए 64 बॉल पर 53 रनों का योगदान दिया, जिसमें 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल था. भारतीय टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाए.

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (247, 51.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच रवींद्र जडेजा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 64
बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड आकाश दीप 43
ओली पोप LBW मोहम्मद सिराज 22
जो रूट LBW मोहम्मद सिराज 29
हैरी ब्रूक बोल्ड मोहम्मद सिराज 53
जैकब बेथेल LBW मोहम्मद सिराज 6
जेमी स्मिथ कैच केएल राहुल, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 8
जेमी ओवर्टन LBW प्रसिद्ध कृष्णा 0
गस एटकिंसन कैच आकाश दीप, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 11
जोश टंग नाबाद 0*
क्रिस वोक्स एबसेंट हर्ट —–

विकेट पतन: 92-1 (बेन डकेट, 12.5 ओवर), 129-2 (जैक क्राउली, 21.1 ओवर), 142-3 (ओली पोप, 24.4 ओवर), 175-4 (जो रूट, 32.6 ओवर), 195-5 (जैकब बेथेल, 36.4 ओवर), 215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  235-8 (गस एटकिंसन, 46.5 ओवर), 247/9 (हैरी ब्रूक, 51.2 ओवर)

भारत की पहली पारी: करुण की फिफ्टी, एटकिंसन के 5 विकेट
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. करुण ने 109 गेंदों का सामना किया और 8 चौके जड़े. एक समय पहली पारी में भारतीय टीम के 6 विकेट 153 रन के स्कोर तक गिर गए थे. फिर करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन का योगदान दिया. साई सुदर्शन (38) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले. इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. वहीं जोश टंग को तीन सफलताएं हासिल हुईं.

पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोरकार्ड: (224/10, 69.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल LBW गस एटकिंसन 2
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 14
साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 38
शुभमन गिल रन आउट (गस एटकिंसन) 21
करुण नायर LBW जोश टंग 57
रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 9
ध्रुव जुरेल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड गस एटकिंसन 19
वॉशिंगटन सुंदर कैच जेमी ओवर्टन, बोल्ड गस एटकिंसन 26
आकाश दीप नाबाद 00*
मोहम्मद सिराज बोल्ड गस एटकिंसन 00
प्रसिद्ध कृष्णा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड गस एटकिंसन 00

विकेट पतन: 10-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1 ओवर), 38-2 (केएल राहुल, 15.1 ओवर), 83-3, (शुभमन गिल, 27.2 ओवर), 101-4 (साई सुदर्शन, 35.4 ओवर), 123-5 (रवींद्र जडेजा, 39.3 ओवर), 153-6 (ध्रुव जुरेल, 49.3 ओवर), 218-7 (करुण नायर, 66.5 ओवर), 220-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 67.4 ओवर), 224-9 (मोहम्मद सिराज, 69.2 ओवर), 224-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 69.4 ओवर)

भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग और क्रिस वोक्स.

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 15
भारत ने जीते: 2
भारत ने गंवाए: 6
ड्रॉ: 7

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 106
इंग्लैंड ने जीते: 45
इंग्लैंड ने हारे: 24
ड्रॉ: 37

भारत vs इंग्लैंड हेड टू हेड (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत ने जीते: 2
इंग्लैंड ने जीते: 5
ड्रॉ: 7

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL