Thursday 21/ 08/ 2025 

Abhay Kumar Dubey’s column – Caste census will only fulfill the needs of electoral politics | अभय कुमार दुबे का कॉलम: चुनावी राजनीति की जरूरतें भर पूरी करेगी जाति गणनाहमास युद्धविराम के लिए तैयार, इजरायल ने की गाजा पर सबसे बड़े हमले की तैयारी!Parliament Monsoon Session LIVE: विपक्ष के बवाल पर लोकसभा स्पीकर ने लगाई लताड़, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगितKaushik Basu’s column – We have to learn something from our non-aligned past today | कौशिक बसु का कॉलम: हमें अपने गुटनिरपेक्ष अतीत से आज कुछ सीखना होगामंदारिन भाषा, चाइनीज समाजवाद और एथनिक यूनिटी… तिब्बत बदलने का मॉडल लेकर ल्हासा पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग – xi jinping in Tibet china president Lhasa message for India dalai lama ntcpplविपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी सुबह साढ़े 11 बजे करेंगे नामांकन, विपक्ष के बड़े नेता रहेंगे मौजूदAarti Jerath’s column – The most interesting Vice Presidential election till date | आरती जेरथ का कॉलम: अब तक का सबसे रोचक उपराष्ट्रपति चुनावबीवी से झगड़ा हुआ तो तेजाब पीने लगा पति… कॉन्स्टेबल बचाने पहुंचा तो झुलस गए हाथ, वर्दी भी जल गई – rajasthan Jaisalmer Constable saves man from suicide as he drinks acid lcltmकौन है FBI की मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ी सिंडी सिंह, जिसे भारत से किया अरेस्ट? जानें हत्यारी मां का पूरा कच्चा चिट्ठाPt. Vijayshankar Mehta’s column – People should not start buying values with money | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: कहीं संस्कारों को भी पैसे से न खरीदने लग जाएं लोग
देश

बीवी से झगड़ा हुआ तो तेजाब पीने लगा पति… कॉन्स्टेबल बचाने पहुंचा तो झुलस गए हाथ, वर्दी भी जल गई – rajasthan Jaisalmer Constable saves man from suicide as he drinks acid lcltm

राजस्थान में जैसलमेर के चांधन कस्बे में बुधवार को पति-पत्नी के झगड़े में पति ने एकाएक तेजाब उठाया पीने लगा . आत्महत्या की इस कोशिश में मौके पर पहुंचे पुलिस कांस्टेबल द्वारा अदम्य साहस एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर आत्महत्या कर रहे युवक की न केवल जान बचाई बल्कि तेजाब की बोतल की छिना झपटी में उसके खुद के हाथ झुलस गए व उसकी वर्दी भी तेजाब से झुलस गई. लेकिन युवक की जान बच गई.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि बुधवार को चांधन पुलिस चौकी में अभय कमांड केन्द्र जैसलमेर से सूचना मिली कि चांधन गांव में एक पीड़िता के साथ उसका पति मारपीट कर रहा हैं. सूचना पर चांधन चौकी में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल खीमसिंह मौके पर पहुंचे. मौके पर पति-पत्नी दोनों आपस में उलझ कर झगड़ा कर रहे थे.

कॉन्स्टेबल खीमसिंह ने उन्हें बीच बचाव कर रोकने का प्रयास किया तो पीड़िता के पति राधेश्याम सोनी ने यकायक पास में पड़ी तेजाब की शीशी से तेजाब पीने की कोशिश की. तभी कानिस्टेबल खीमसिंह ने संयम एवं तत्परता दिखाते हुए उससे तेजाब की बोतल छीनने का प्रयास किया तो छीना छपटी में खीम सिंह के ऊपर तेजाब गिर गया. जिससे कानिस्टेबल के दोनों हाथ व वर्दी जल गई. फिर भी उसने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने झुलसने की परवाह किए बिना उक्त तेजाब की बोतल को छीन ली . उसने राधेश्याम सोनी को अविलम्ब नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाकर जैसलमेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उसके बाद उसने खुद का भी इलाज भी करवाया.

उन्होंने बताया कि इस प्रकार जिला पुलिस जैसलमेर के जाबांज कानिस्टेबल खीमसिंह द्वारा अदम्य साहस एवं सूझबूझ का परिचय देकर अपनी जान की परवाह किए बिना राधेश्याम सोनी की जान बचाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जो राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य को चरितार्थ किया.कॉन्स्टेबल खीमसिंह ने बताया- जैसे ही वो झगडे में बीच बचाव करने लगा तो राधेश्याम सोनी ने तेज़ाब की शीशी ली और आत्महत्या के इरादे से पीने का प्रयास करने लगा. खीमसिंह ने संयम एवं तत्परता दिखाते हुए उससे तेजाब की बोतल छीनने का प्रयास किया तो छीना छपटी में मेरे स्वयं के ऊपर तेजाब गिर गया. जिससे उसके दोनों हाथ व वर्दी जल गई. फिर भी खीमसिंह ने साहस का परिचय देते हुए अपने झुलसने की परवाह किए बिना तेजाब की बोतल छीन ली. इस दौरान राधेश्याम सोनी भी तेज़ाब से झुलस गया. लेकिन उसकी जान बच गयी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL