Thursday 21/ 08/ 2025 

41 गवाह, 400 पन्नों की चार्जशीट और इंसाफ… चाकू घोंपकर किया था छात्रा का मर्डर, अब मिली सजा-ए-मौत – Assam Dhemaji student knife attack murder accused court hearing death sentence police crime ntcpvzपीएम मोदी ने किया फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फोन, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चागाजियाबाद: चौकी इंचार्ज 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, भूमि विवाद के मुकदमे में मांगे थे 1 लाख रुपये – ghaziabad police officer caught taking bribe uttar pradesh lclarRajat Sharma's Blog | भ्रष्टाचार पर मोदी का वार: जेल जाने वालों, कुर्सी छोड़ोN. Raghuraman’s column – Smart teens can also help other teens in trouble | एन. रघुरामन का कॉलम: समझदार किशोर भी मुसीबत में फंसे अन्य किशोरों की सहायता कर सकते हैंChhattisgarh: जमीन विवाद में पत्नी के प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर मारने की कोशिश, आरोपी पहली पत्नी के साथ गिरफ्तार – husband attacks wife with chemical over land dispute dantewada Chhattisgarh lclar'विपक्ष में कुछ नेता हैं जो राहुल गांधी से बेहतर बोलते हैं और वो ऐसा नहीं चाहते', PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमलाAbhay Kumar Dubey’s column – Caste census will only fulfill the needs of electoral politics | अभय कुमार दुबे का कॉलम: चुनावी राजनीति की जरूरतें भर पूरी करेगी जाति गणनाहमास युद्धविराम के लिए तैयार, इजरायल ने की गाजा पर सबसे बड़े हमले की तैयारी!Parliament Monsoon Session LIVE: विपक्ष के बवाल पर लोकसभा स्पीकर ने लगाई लताड़, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
देश

Chhattisgarh: जमीन विवाद में पत्नी के प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर मारने की कोशिश, आरोपी पहली पत्नी के साथ गिरफ्तार – husband attacks wife with chemical over land dispute dantewada Chhattisgarh lclar

दंतेवाड़ा के किरंदुल में जमीन विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी की, जिसने सभी को हैरान कर दिया. आरोपी पति लखमा कुंजाम ने अपनी पहली पत्नी कुमे कुंजाम के साथ मिलकर दूसरी पत्नी को मारने की कोशिश की. महिला के गुप्तांग में केमिकल डाला गया और गमछे से गला दबा दिया. भारी वस्तु से वार भी किया गया. मृत समझकर दोनों आरोपी महिला को छोड़कर भाग गए.

पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त को महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह 9 अगस्त की रात अपने घर में अकेली सो रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ यह कृत्य किया. मामले में आरोपी दंपती भी खुद को प्रार्थी बताते हुए पुलिस को गुमराह कर रहे थे.

जमीन विवाद में पत्नी को मारने की कोशिश

जांच के दौरान दंपती ने कई बार बयान बदले, जिससे पुलिस को शक हुआ. सख्त पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया. कारण सामने आया कि महिला अपनी जमीन किसी और को खेती के लिए देती थी और आरोपी को अपने पास नहीं आने देती थी. इसी रंजिश में हमला किया गया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने दोनों आरोपियों को 19 अगस्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. दूसरे मामले में नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार आरोपी जितेन्द्र कुमार को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है.

(रिपोर्टर-धर्मेन्द्र सिंह)

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL