Friday 22/ 08/ 2025 

वाहन चेकिंन के दौरान नहीं रोका स्कूटी, कांस्टेबल को उड़ाकर भागा; घटना CCTV कैमरे में कैदआरोपी के फोन से खुल सकता है CM Rekha Gupta पर अटैक का राज"ऑनलाइन मनी गेमिंग से 45 करोड़ लोग प्रभावित, 20 हजार करोड़ रुपये गंवाए", अश्विनी वैष्णव का Exclusive इंटरव्यू41 गवाह, 400 पन्नों की चार्जशीट और इंसाफ… चाकू घोंपकर किया था छात्रा का मर्डर, अब मिली सजा-ए-मौत – Assam Dhemaji student knife attack murder accused court hearing death sentence police crime ntcpvzपीएम मोदी ने किया फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फोन, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चागाजियाबाद: चौकी इंचार्ज 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, भूमि विवाद के मुकदमे में मांगे थे 1 लाख रुपये – ghaziabad police officer caught taking bribe uttar pradesh lclarRajat Sharma's Blog | भ्रष्टाचार पर मोदी का वार: जेल जाने वालों, कुर्सी छोड़ोN. Raghuraman’s column – Smart teens can also help other teens in trouble | एन. रघुरामन का कॉलम: समझदार किशोर भी मुसीबत में फंसे अन्य किशोरों की सहायता कर सकते हैंChhattisgarh: जमीन विवाद में पत्नी के प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर मारने की कोशिश, आरोपी पहली पत्नी के साथ गिरफ्तार – husband attacks wife with chemical over land dispute dantewada Chhattisgarh lclar'विपक्ष में कुछ नेता हैं जो राहुल गांधी से बेहतर बोलते हैं और वो ऐसा नहीं चाहते', PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
देश

41 गवाह, 400 पन्नों की चार्जशीट और इंसाफ… चाकू घोंपकर किया था छात्रा का मर्डर, अब मिली सजा-ए-मौत – Assam Dhemaji student knife attack murder accused court hearing death sentence police crime ntcpvz

असम के धेमाजी में एक शख्स ने चार साल पहले एक लड़की को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया था. उस लड़की का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने उस शख्स की ओर से मिले शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. अब उसी मामले में अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा-ए-मौत सुनाई है.  

जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अजय फगलू ने बुधवार को आरोपी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत दोषी ठहराए जाने के बाद यह सजा सुनाई, जिनमें धारा 302 (हत्या के लिए दंड), धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना) शामिल है.

यह वारदात 21 अगस्त, 2021 की है. जब नंदिता सैकिया नामक एक महिला अपने एक दोस्त और उसके पिता के साथ मोरिधोल कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी उसी कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रिंटू सरमा ने तीनों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नंदिता पर चाकू से कई वार किए गए थे. हमले के बाद उन तीनों को वहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नंदिता की चोटें गंभीर थीं और उसे डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई.

न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित सिद्धांतों के आलोक में, (जिला एवं सत्र) न्यायालय का यह मत है कि यह मामला निश्चित रूप से दुर्लभतम की श्रेणी में आता है और यदि आजीवन कारावास की सजा दी जाती है, तो यह अपर्याप्त होगा और न्याय के उद्देश्यों को पूरा नहीं करेगा.

न्यायाधीश ने आदेश दिया, ‘तदनुसार, दोषी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या के अपराध के लिए मृत्युदंड दिया जाता है और उसे मृत्यु तक फांसी पर लटकाया जाएगा.’ मृत्युदंड के अलावा, अदालत ने विभिन्न आरोपों के तहत एक साथ चलने वाली कई सजाएं भी सुनाईं.

आरोपी रिंटू शर्मा को धारा 307 के तहत 10 साल के कठोर कारावास और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई. अगर वह जुर्माना नहीं भरता है, तो उसे छह महीने का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा.

भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत, न्यायाधीश ने दोषी को तीन साल के कठोर कारावास और 5,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई और जुर्माना न भरने पर उसे तीन साल और कारावास की सजा काटनी होगी. 

अदालत ने फैसला सुनाने से पहले 41 गवाहों की सुनवाई की और उनसे पूछताछ की. पुलिस ने अदालत में 400 पन्नों का आरोपपत्र पेश किया था.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL