Wednesday 03/ 09/ 2025 

Live: दिल्ली-NCR, यूपी समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल? बाहर निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये अपडेटBrahma Chellaney’s column – History tells us that trusting China is dangerous | ब्रह्मा चेलानी का कॉलम: इतिहास बताता है कि चीन पर भरोसा करना खतरनाकGanesh Visarjan 2025: कब किया जाएगा गणपति विसर्जन? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और इससे जुड़ी परंपराएं – ganesh visarjan 2025 know the date auspicious time importance and traditions rules tviszअफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, जैन और इन समुदायों के लिए सरकार ने कर दी बड़ी घोषणाShekhar Gupta’s column – Pakistan sowed the seeds of sourness in India-US relations | शेखर गुप्ता का कॉलम: भारत-अमेरिका सम्बंधों में खटास के बीज पाक ने डालेघर-मकान डूबे, सड़कें बनीं दरिया… दिल्ली, पंजाब, जम्मू, हिमाचल से उत्तराखंड तक बारिश और बाढ़ का कहर – monsoon heavy rainfall flood delhi punjab uttarakhand himachal kashmir alerts ahlbsउत्तर भारत में कहर बरसा रहा है मॉनसून, कई राज्यों में बारिश ने मचाई भारी तबाही, डरावने हैं आंकड़ेColumn by Pandit Vijayshankar Mehta – Swadeshi is an opportunity for every person to serve the country | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: हर व्यक्ति के लिए देश सेवा का अवसर है स्वदेशीपाकिस्तान: क्वेटा में BNS की रैली को निशाना बनाकर हुआ धमाका, 14 लोगों की मौत, 35 घायल – pakistan blast targeting Balochistan National Party rally Quetta deaths injured ntc'सतर्क रहो! अपने लोगों को बचा सकते हो तो बचा लो', भारत ने पाकिस्तान को क्यों दी ऐसी चेतावनी? जानें
देश

PM मोदी को शी जिनपिंग ने दी अपनी पसंदीदा कार, पुतिन लेकर आए अपनी ‘Aurus’ – PM Modi China Visit Xi Jinping Govt Gives Hongqi Car Putin Aurus Car NTC

तिआनजिन में हो रहे एससीओ समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत चीन की सरकार ने खास अंदाज़ में किया है. दो दिन की इस यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चीन की प्रतिष्ठित “Made in China” Hongqi कार मुहैया कराई गई है. यह वही कार है जिसे राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने आधिकारिक दौरों पर इस्तेमाल करते हैं.

Hongqi L5 (होंगची एल5) कार को “रेड फ्लैग” के नाम से भी जाना जाता है और इसका इस्तेमाल शी जिनपिंग ने 2019 में महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी किया था. यह कार चीन की प्रतिकात्मक कार मानी जाती है. पीएम मोदी अपनी चीन यात्रा के दौरान इसी Hongqi कार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हाथी और ड्रैगन की दोस्ती निर्णायक…’ PM मोदी के साथ मीटिंग में जिनपिंग का ट्रंप को सीधा मैसेज

इस कार को सरकारी कंपनी फ़र्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्स (FAW) बनाती है. इस कंपनी ने 1958 में अपनी पहली कार लॉन्च की थी और जिसे कम्युनिस्ट पार्टी के टॉप लीडर्स के लिए बनाया गया था.

2019 में भारत दौरे पर आए शी जिनपिंग ने Hongqi L5 कार का इस्तेमाल किया था. (Photo- ITG)

रूसी राष्ट्रपति पुतिन लेकर आए हैं अपनी “Aurus” कार

इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी समिट के लिए तिआनजिन पहुंचे हैं. वह अपनी प्रेजिडेंशियल कार “Aurus” लेकर आए हैं और इसी से सफर कर रहे हैं. यह कार रूस की ऑटोमोबाइल कंपनी Aurus Motors द्वारा बनाई जाती है और रेट्रो-स्टाइल लग्जरी फीचर्स से लैस है. इस दौरान उनकी कार को चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट दिया गया है.

राष्ट्रपति पुतिन अपनी यात्रा के लिए इसी

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता

समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अहम द्विपक्षीय बैठक भी हुई. बातचीत में शी जिनपिंग ने कहा कि “ड्रैगन और एलिफेंट को साथ आना चाहिए और दोस्त बनना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: ‘आपसी विश्वास, सम्मान के आधार पर रिश्तों को आगे… ‘, देखें जिनपिंग से क्या बोले पीएम मोदी

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर चीन के साथ संबंध आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच सहयोग 2.8 अरब लोगों के हित से जुड़ा है और यह पूरे मानवता के कल्याण का रास्ता खोल सकता है.

पीएम मोदी ने अपने शुरुआती संबोधन में यह भी कहा कि सीमा पर सैनिकों की वापसी ने दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता का माहौल बनाया है. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब दुनिया अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद से पैदा हुई उथल-पुथल देख रही है. इस बीच भारत और चीन का करीब आना खास महत्व रखता है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88