Thursday 04/ 09/ 2025 

चीन की विक्ट्री परेड: दुनिया ने देखी परमाणु मिसाइलों की ताकत''पानी में गए पैसे'', डाकघर में घुसा पानी, नकदी-बचत प्रमाणपत्र और दस्तावेज सब भीगकर बर्बाद; VIDEOदहेज प्रताड़ना से तंग आई महिला, छत से लगाई छलांगपीएम मोदी की मां को गाली देने वाले के खिलाफ हो कड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर के सीनियर नेता कर्ण सिंह की मांगकानपुर में VIP मूवमेंट के दौरान बुजुर्ग की मौत, अधिकारियों की हड़बड़ी बनी कारण – kanpur vip movement elderly death lclarदिल्ली में अमित शाह के घर बिहार BJP की बड़ी बैठक, तय होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, जीतन राम मांझी की क्या है डिमांड?Valya Singh’s column – Police is unable to deal with cyber crimes | वलय सिंह का कॉलम: साइबर अपराधों से निपट नहीं पा रही है पुलिसपहले ऑटो खराब होने का ड्रामा, फिर गला घोंटकर लूटपाट… दिल्ली में ‘सीरियल लुटेरा’ ड्राइवर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे – criminal auto driver held robbing passenger delhi police opnm2शराब पीकर यात्री ने फ्लाइट में किया हंगामा? Indigo और पैसेंजर के आए अलग-अलग वर्जनN. Raghuraman’s column – Do you know how the world is running convenience stores by ‘instantiating’ | एन. रघुरामन का कॉलम: आप जानते हैं दुनिया कैसे ‘इन्स्टेंटाइजिंग’ से कन्वीनिएंस स्टोर चला रही है
देश

दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके – afghanistan earthquake 6 0 magnitude tremors felt delhi ncr ntc

अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके भारत के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए. इसके अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जानकारी के मुताबिक भूकंप जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 19:17:34 UTC (1 सितंबर को 12:47 पूर्वाह्न IST) पर 8 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. इस भूकंप से दिल्ली-एनसीआर के लोगों में दहशत हो गई. कई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इसमें किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

अफगानिस्तान में लगातार आते हैं भूकंप

रेड क्रॉस के अनुसार अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वतीय इलाका भूवैज्ञानिक रूप से काफी सक्रिय है, जहां हर साल भूकंप आते रहते हैं. यह इलाका भारतीय और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेट्स के जंक्शन पर स्थित है, जबकि एक फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से होकर गुजरती है.

पिछले महीने भी यहां कई झटके दर्ज किए गए थे. 2 अगस्त को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 87 किलोमीटर थी. वहीं, 6 अगस्त को 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ.

विशेषज्ञों का कहना है कि सतही (shallow) भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनके झटके सतह तक कम दूरी में पहुंचते हैं और इससे जमीन पर कंपन ज्यादा तेज़ हो जाता है. इससे इमारतों को अधिक नुकसान और जनहानि की संभावना बढ़ जाती है.

भूकंप क्यों और कैसे आता है?

वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है. जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.

कैसे मापी जाती है तीव्रता?

भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. रिक्‍टर स्‍केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. ये स्‍केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88