Tuesday 09/ 09/ 2025 

N. Raghuraman’s column – Be disciplined or spend more on bad habits, the decision is yours | एन. रघुरामन का कॉलम: अनुशासित बनें या बुरी आदतों पर अधिक खर्च करें, फैसला आपकाMultibagger Defence Stock: 6 महीने में पैसा डबल… कमाल का निकला ये डिफेंस स्टॉक, पांच साल में 2000% का धांसू रिटर्न – Money Double Stock defence share Apollo Micro Systems Gives multibagger return tutcउपराष्ट्रपति चुनाव के बीच जारी हैं बयानों के तीर, जानें किस सांसद ने क्या कहाAshutosh Varshney’s column – China is more important now, but opposition to America is in a hurry | आशुतोष वार्ष्णेय का कॉलम: चीन अब ज्यादा जरूरी, पर अमेरिका-विरोध जल्दबाजीकरोड़ों का घोटाला कर बन गए फर्जी डॉक्टर, मरीज बनकर पहुंची ATS ने दो शातिर ठगों को पकड़ा – Jaipur ATS caught fraudsters posing as fake doctors Lcly'भारत-चीन के पास 2.8 अरब की आबादी, मिलकर मुकाबला करेंगे', अमेरिका को लेकर चीनी राजदूत का बड़ा बयानPt. Vijayshankar Mehta’s column – Remembering ancestors is another practice of meditation | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: ध्यान का ही एक और प्रयोग है पितरों का स्मरण करनानेपाल सरकार ने सोशल मीडिया से हटाया बैन, युवाओं के प्रदर्शन में 20 की गई जानवेकेशन पर मलेशिया में राहुल गांधी, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद बोले- सार्वजनिक जीवन में कोई ब्रेक नहीं होताArghya Sengupta’s column – The past tells us that the script for 2025 is not new | अर्घ्य सेनगुप्ता का कॉलम: अतीत बताता है कि 2025 की पटकथा नई नहीं है
देश

लखनऊ: फर्जी IAS का पीए भी झाड़ता था रौब, मिलती थी इतनी सैलरी, साथ में VIP प्रोटोकॉल – Lucknow Fake IAS Saurabh Tripathi PA also used to show off salary lclam

लखनऊ में पकड़े गए फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला है कि सौरभ त्रिपाठी ने न केवल खुद को बल्कि अपने पीए को भी सरकारी अफसर बनाकर फर्जीवाड़ा किया. सौरभ के पास से छह लग्जरी गाड़ियां मिली हैं और कई बड़े लोगों से उसके संबंधों का खुलासा हुआ है. 

आपको बता दें कि यह घटना लखनऊ के वजीरगंज थाने की है, जहां फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी को पकड़ा गया है. पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. सौरभ ने खुद के अलावा एक तथाकथित पीए गौरव के नाम से भी NIC की मेल आईडी बना रखी थी. इसी मेल आईडी से वह सरकारी विभागों से प्रोटोकॉल और सुविधाएं हासिल करता था. 

यह भी पढ़ें: Exclusive: मर्सिडीज, डिफेंडर, फॉर्च्यूनर… जिन लग्जरी गाड़ियों से घूमता था फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी, एक भी उसकी नहीं निकली

लखनऊ पुलिस ने ड्राइवर को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी की है, जिसे ₹17,000 प्रति माह वेतन दिया जाता था. सौरभ ने फर्जी सचिवालय पास और आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर टोल टैक्स से भी छूट पाई. 

आय का स्रोत और हाई-फाई लाइफस्टाइल

पुलिस को अभी तक सौरभ की आय का सही स्रोत पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उसके पास छह लग्जरी गाड़ियां मिली हैं. ये गाड़ियां अन्य लोगों और ट्रैवल एजेंसियों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. पुलिस उनके असली मालिकों की तलाश कर रही है. सौरभ का लाइफस्टाइल बहुत हाई-फाई था. उसने लखनऊ से लेकर नोएडा तक कई ठिकाने बना रखे थे. कई बड़े नेताओं और अफसरों से उसकी अच्छी जान-पहचान थी, जिसकी वजह से उसकी असलियत लंबे समय तक उजागर नहीं हो पाई. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नीली बत्ती लगी फॉर्च्यूनर रोकी तो भड़क उठा फर्जी IAS, पीछे हट गए सिपाही! फिर यूं खुली पोल

असफलता से ठगी तक का सफर

जांच में पता चला है कि सौरभ ने तीन बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी थी, लेकिन वह तीनों बार असफल रहा. इसके बाद उसने फर्जी आईएएस बनने का रास्ता अपनाया. दिल्ली में रहते हुए उसने कई असली आईएएस और नेताओं से नजदीकियां बढ़ाईं और उन्हीं संपर्कों का इस्तेमाल कर खुद को एक बड़ा अफसर बताता रहा. पुलिस उसके बैंक खातों की भी जांच कर रही है ताकि उसकी आय के स्रोत का पता लगाया जा सके. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88