Wednesday 17/ 09/ 2025 

1 करोड़ कैश और 1 करोड़ के गहने, 5 साल की नौकरी में महिला अधिकारी ने कमाई अकूत संपत्ति, CM भी हैरानColumn by Abhay Kumar Dubey | अभय कुमार दुबे का कॉलम: विपक्ष के लिए गेमचेंजर हो सकती है राहुल की यात्राAwez ने दिया धोखा, टूटेगा रिश्ता? भड़कीं Nagma!PM मोदी से पहली बार कैसे मिले थे शिवराज? कृषि मंत्री ने सुनाया ये दिलचस्प किस्साMansukh L. Mandaviya’s column – PM Modi created a working system instead of making promises | मनसुख एल. मांडविया का कॉलम: पीएम मोदी ने वादों के बजाय काम करने वाला तंत्र बनायाAnanya Panday: जीक्यू इवेंट में अनन्या पांडे का विंटेज फैशन, शिमरी मिनी ड्रेस में लगीं ग्लैमरस, PHOTOS – ananya panday gq india red carpet look tony ward shimmery mini dress tvistPM मोदी का बचपन: जब मगरमच्छ के बच्चे को ले आए थे घर, डूबते बच्चे की भी बचाई जान, रोचक हैं ये किस्सेShekhar Gupta’s column – What happened in Nepal will not happen here | शेखर गुप्ता का कॉलम: जो नेपाल में हुआ, वो हमारे यहां नहीं होगा​​​​​​​अमित शाह की डेडलाइन, फिर एनकाउंटर, सरेंडर और सफाया… ‘सीजफायर’ ऑफर के लिए ऐसे मजबूर हुए नक्सली – Maoists offer Temporary Suspension Armed Struggle home ministry amit shah ntcpplराहुल गांधी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें अपने शुभकामना संदेश में क्या बोले कांग्रेस नेता
देश

Ananya Panday: जीक्यू इवेंट में अनन्या पांडे का विंटेज फैशन, शिमरी मिनी ड्रेस में लगीं ग्लैमरस, PHOTOS – ananya panday gq india red carpet look tony ward shimmery mini dress tvist

अपनी चार्मिंग अपियरेंस से लोगों का दिल जीतने वाली अनन्या पांडे दिन-ब-दिन और ज्यादा स्टाइलिश होती जा रही हैं. इन दिनों उनका स्टाइल और फैशन लोगों को खूब भाता है, जिसका लेटेस्ट उदाहरण उनका हालिया लुक बना. जीक्यू इंडिया के बेस्ट ड्रेस्ड इवेंट में उन्होंने अपने शानदार आउटफिट से सबको प्रभावित किया. जैसे ही एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर कदम रखा वैसे ही सबकी नजरें उनके बोल्ड रेड कार्पेट लुक पर टिक गईं, जो विंटेज वाइब्स दे रहा था. उनका ये स्टाइलिश लुक साबित कर रहा था कि वो बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल स्टार्स में से एक हैं. चलिए जानते हैं अनन्या ने क्या पहना.

ग्लैमरस अंदाज में इवेंट में पहुंचीं अनन्या
अनन्या जीक्यू इंडिया इवेंट के लिए टोनी वार्ड की खूबसूरत शीर मिनी ड्रेस पहनी थी. ड्रेस पर चमकदार मेटैलिक डिजाइन और लंबे मोतियों वाले फ्रिंज लगे थे, जो उनके लुक में एक्स्ट्रा शाइन जोड़ रहे थे. सीक्वेंस और टैसल्स की चमक लाइट को आकर्षित कर रही थी, जिससे उनका आउटफिट और भी चमकदार लग रहा था. बॉडीफिट ड्रेस की हाई नेकलाइन और फुल स्लीव्स उनके ट्रांसपेरेंट
फैब्रिक की बोल्डनेस को अच्छे से बैलेंस कर रही थी, जिससे उनका लुक एक साथ बोल्ड और एलिगेंट दिखाई दे रहा था.

मिनिमल एक्सेसरीज से चमकी ड्रेस
अनन्या ने अपनी इस ड्रेस को जिस तरह से स्टाइल किया था वह इसे और भी ज्यादा खास बना रहा था. उन्होंने इस शाइनी ड्रेस के साथ स्ट्रैपी मेटैलिक हील्स पहनीं, जो ड्रेस की चमक से मैच कर रही थीं और उनकी हाइट भी बढ़ा रही थीं. एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने सिर्फ बड़े-बड़े ड्रॉप इयररिंग्स पहने थे, जो उनकी ड्रेस की चमक को और उभार रहे थे.  

हेयरस्टाइल ने दिया विंटेज लुक
अनन्या का मेकअप और हेयरस्टाइल भी उनके आउटफिट के अंदाज से पूरी तरह मैच कर रहा था. उन्होंने बालों को हल्का कर्ल करके खुला छोड़ा और अपने लुक को स्टाइलिश बनाया. इससे उनके मॉडर्न लुक को विंटेज टच मिला. उनका स्मोकी विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक उनके रेड कार्पेट लुक को और ग्लैमरस बना रहे थे.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88