Friday 18/ 04/ 2025 

शुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमानभाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातेंउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया हैवक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?India Vs Pak: उदारवादी भारत से हर बार टकराई पाकिस्तान की कट्टरवादी सोच, जयशंकर और मुनीर के ताजा बयानों से समझ आ जाएगा अंतरदैनिक भास्कर के खिलाफ भाजपा नेता नलिन कोहली की जीत, स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है मामलाRajat Sharma’s Blog | वक्फ कानून : सबकी नज़र ..सुप्रीम कोर्ट परसंघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन, 26 अप्रैल को दिल्ली में होगा कार्यक्रममाफ कीजिए मिस्टर, जब हम अदालत में बैठते हैं, तो किसी धर्म के मानने वाले नहीं रहते: CJI खन्ना
देश

दिल्ली समेत 8 राज्यों में हीटवेव का येलो अलर्ट लेकिन इस दिन होगी बारिश, इन 9 राज्यों में भी बरसेंगे बादल

सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बुधवार के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब सहित उत्तरी मैदानी इलाकों के अधिकांश भागों में अगले चार से पांच दिनों तक लू चलने की संभावना है। 

मुंबई में भी पड़ रही है भीषण गर्मी

आईएमडी ने मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों-ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जिसमें 10 अप्रैल तक गर्म और उमस भरे मौसम के बने रहने की चेतावनी दी गई। डॉक्टरों ने निवासियों को चेतावनी दी है कि इतनी भीषण गर्मी के संपर्क में आने से हल्के चकत्ते, अत्यधिक पसीने के कारण मांसपेशियों में ऐंठन और हीटस्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

दिल्ली में 48 घंटे बाद बारिश की संभावना


 

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “हमने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की चेतावनी जारी की है। 11 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहेगी, जिसके बाद बारिश की उम्मीद है।

देश के इन राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी

उत्तर भारत के लोग जहां सूरज की तपिस से परेशान हैं, वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में बारिश का दौर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में 12 अप्रैल तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बिहार के कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक बेंगलुरु में भी बारिश का अनुमान लगाया है। आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों में ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिसने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रायगढ़, कोरापुट मयूरभंज और कालाहांडी में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais