Friday 18/ 04/ 2025 

शुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमानभाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातेंउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया हैवक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?India Vs Pak: उदारवादी भारत से हर बार टकराई पाकिस्तान की कट्टरवादी सोच, जयशंकर और मुनीर के ताजा बयानों से समझ आ जाएगा अंतरदैनिक भास्कर के खिलाफ भाजपा नेता नलिन कोहली की जीत, स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है मामलाRajat Sharma’s Blog | वक्फ कानून : सबकी नज़र ..सुप्रीम कोर्ट परसंघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन, 26 अप्रैल को दिल्ली में होगा कार्यक्रममाफ कीजिए मिस्टर, जब हम अदालत में बैठते हैं, तो किसी धर्म के मानने वाले नहीं रहते: CJI खन्ना
देश

चिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामने

कर्नाटक के गांव में...
Image Source : INDIA TV
कर्नाटक के गांव में बिजली के तारों में चिंगारियां और घरों से उठती लपटें।

कर्नाटक के यादगीर जिले के सूरपुर तालुका स्थित जालिबेन्ची गांव में अचानक आई तेज आंधी और तूफान ने तबाही मचा दी है। तेज हवाओं की चपेट में आकर मुख्य विद्युत लाइनें टूटकर गिर पड़ीं, जिससे भीषण शॉर्ट सर्किट हुआ। मंगलवार देर रात हुई इस घटना में करीब 100 घर प्रभावित हुए। करीब 100 से अधिक घरों में टीवी, फ्रिज, पंखे जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। हादसे की शुरुआत मल्लिकार्जुन मंदिर के पास स्थित एक पुराने ट्रांसफार्मर पोल से बताई जा रही है। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई है।

भयावह घटना के वीडियो वायरल

इस भयावह घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बिजली के खंभों से निकलती चिंगारियों, छतों से उठता धुआं और घरों से निकलती आग की लपटें दिख रही हैं। घरों में जले हुए स्विचबोर्ड, जली हुई बैटरियां, काले पड़ चुके पंखे के ब्लेड, खराब हो चुके टीवी और रेफ्रिजरेटर नजर आ रहे हैं। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना क्षेत्र में अचानक आई तेज हवाओं के कारण हुई। इन तेज हवाओं के कारण पुराने बिजली के तार एक दूसरे से टकरा गए, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बाद में आग लग गई। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी सटीक वजह की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का बेटा सिंगापुर स्कूल आग हादसे में झुलसा, अस्पताल में भर्ती

रामनवमी के जश्न के दौरान हादसा, युवक के मुंह में लगी आग, सामने आया खौफनाक VIDEO

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais