Friday 18/ 04/ 2025 

शुक्रवार 18 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम, जानें कहां कितना रहेगा अधिकतम तापमानभाजपा नेता दिलीप घोष करेंगे शादी, जानें दुल्हन के बारे में खास बातेंउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया हैवक्फ कानून पर विवाद के बीच PM मोदी से मिले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग, कहा- ‘शुक्रिया’50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?India Vs Pak: उदारवादी भारत से हर बार टकराई पाकिस्तान की कट्टरवादी सोच, जयशंकर और मुनीर के ताजा बयानों से समझ आ जाएगा अंतरदैनिक भास्कर के खिलाफ भाजपा नेता नलिन कोहली की जीत, स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है मामलाRajat Sharma’s Blog | वक्फ कानून : सबकी नज़र ..सुप्रीम कोर्ट परसंघ प्रमुख मोहन भागवत ‘द हिन्दू मैनीफेस्टो’ पुस्तक का करेंगे विमोचन, 26 अप्रैल को दिल्ली में होगा कार्यक्रममाफ कीजिए मिस्टर, जब हम अदालत में बैठते हैं, तो किसी धर्म के मानने वाले नहीं रहते: CJI खन्ना
देश

30 अप्रैल की रात 9 बजे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट; जानें- वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम बोर्ड और क्या करने वाला है

waqf bill
Image Source : FILE PHOTO
वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम बोर्ड ने विरोध प्रदर्शनों का किया ऐलान।

नए वक्फ कानून का विरोध कर रहे मुस्लिम पर्सलनल लॉ बोर्ड ने विरोध प्रदर्शनों के लंबे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस प्रदर्शन का पहला दौर 10 अप्रैल से शुरू होगा जो 7 जुलाई तक चलेगा। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि वक्फ बचाओ मुहिम शाहबानो मामले की तरह शहर से लेकर गांव तक चलाई जाएगी। इस मुहिम में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से लेकर रामलीला मैदान तक में बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा। साथ ही प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

जुम्मे की नमाज के बाद लोग ह्यूमन चेन बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बोर्ड ने 30 अप्रैल को रात 9 बजे ब्लैकआउट की अपील भी की है। अब आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि बोर्ड ने वक्फ कानून के विरोध में क्या तैयारी की है।

वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम बोर्ड की तैयारी-

  • 10 अप्रैल से 7 मई तक विरोध का पहला दौर
  • 22 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिय में वक्फ की हिफाज़त के नाम पर प्रोग्राम
  • 7 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ा कार्यक्रम
  • सभी प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम
  • जुम्मे की नमाज के बाद लोग ह्यूमन चेन बनाकर विरोध
  • 30 अप्रैल की रात 9 बजे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट
  • हर जिला मुख्यालय पर धरना देकर राष्ट्रपति को ज्ञापन
  • देश के बड़े 50 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी
  • सभी बड़े शहरों में बुद्धिजीवी समाज के साथ मीटिंग
  • बोर्ड की महिला विंग अलग-अलग जगह पर प्रोग्राम करेगी

मुस्लिम बोर्ड 3 महीने तक क्या करने वाला है?

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ “वक्फ बचाओ मुहिम” के पहले दौर का आगाज 10 अप्रैल से होगा और 7 जुलाई तक चलेगा। “तहफ्फुज़ ए औकाफ़ कारवा” यानी वक्फ की हिफाज़त के नाम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 22 अप्रैल को बड़ा कार्यक्रम होगा। वहीं 7 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी प्रदेशों की राजधानियों में धरना और गिरफ्तारी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जुम्मे की नमाज के बाद लोग ह्यूमन चेन बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

मुस्लिम बोर्ड ने लोगों से की अपील

बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि 30 अप्रैल की रात 9 बजे लोग अपने घर, फैक्ट्री, ऑफिस की लाइट बंद करके आधे घंटे के लिए अपना विरोध दर्ज कराएं। हर जिला मुख्यालय पर धरना देकर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। देश के बड़े 50 शहर दिल्ली मुंबई हैदराबाद, रांची, लखनऊ अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इन सभी बड़े शहरों में बुद्धिजीवी समाज के साथ मीटिंग की जाएगी और उन्हें वक्फ बिल के नुकसान के बारे में समझाया जाएगा। महिलाओं को जागरूक करने के लिए भी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की महिला विंग काम करेगी और अलग-अलग जगह पर प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

BJP के मुस्लिम नेता का भीड़ ने जला दिया घर, वक्फ बिल का किया था समर्थन

‘ओवैसी ने वक्फ प्रॉपर्टी पर किया कब्जा’, टी. राजा सिंह बोले- जांच के लिए SIT का गठन किया जाए

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais