आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से निकला विमान, गृह मंत्रालय में हुई बड़ी बैठक


भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा तहव्वुर राणा।
आतंक के खिलाफ भारत सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत के विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की टीम अमेरिका गई है और वहां पर सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रही हैं। इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल भी मौजूद हैं। गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी बात हो रही है।
अमेरिका से निकला विमान
सूत्रों के मुताबिक, जानकारी सामने आई है कि आतंकी तहव्वुर राणा को कल गुरुवार को दोपहर तक भारत लाया जा सकता है। तहव्वुर राणा को भारत लेकर आ रहा जहाज कल दोपहर तक दिल्ली पहुंच जायेगा। तहव्वुर राणा को विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है और ये विमान अमेरिका से टेकऑफ कर के भारत के लिए निकल चुका है।
ट्रंप प्रशासन ने दी थी प्रत्यर्पण को मंजूरी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ याचिका खारिज कर दी थी।
जानें तहव्वुर राणा के बारे में
तहव्वुर हुसैन राणा मूल रूप से पाकिस्तानी है, जो कि अब कनाडा का नागिरक है। इससे पहले वह अमेरिका के शिकागो का नागरिक भी रह चुका है। वह 26 नवंबर 2008 को मुंबई में किए गए हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रह चुका है। राणा ने पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के पद पर करीब 10 साल तक काम किया है। बाद में वह नौकरी छोड़कर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। राणा ने मुंबई पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों की न सिर्फ मदद की, बल्कि इस पूरी प्लानिंग का हिस्सा रहा। इस आतंकी हमले में करीब 179 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की हरकत
भारतीय नौसेना के राफेल में क्या खूबियां होंगी? वायुसेना के राफेल से कितना अलग होगा ये विमान