Sunday 19/ 10/ 2025 

ब्रह्मोस मिसाइल के लखनऊ में निर्माण पर क्या बोले योगी?दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस प्रतिभा सिंह को WIPO न्यायाधीश सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया‘इन्हें अयोध्या दीपोत्सव रास नहीं आ रहा’, देखें BJP प्रवक्ता का अखिलेश यादव पर तंजअहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की जांच से खुश नहीं हैं पायलट सुमित के पिता, सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक जांच की मांगदिवाली से पहले पॉल्युशन अटैक, सुरक्षा के लिए पहनकर घूमें अपना एयर प्यूरीफायर, कीमत 1,499 रुपये से शुरूगुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 साल पूरे, दिल्ली से अमृतसर तक साइकिल यात्रा लॉन्चN. Raghuraman’s column: Did you pay special attention to your father during Diwali? | एन. रघुरामन का कॉलम: दीपावली के दौरान आपने अपने पिता पर खास ध्यान दिया क्या?अयोध्या के दीपोत्सव में बनेंगे 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, राम की पैड़ी पर जगमगाएंगे 28 लाख दीयेक्या बढ़ने वाली है ठंड? 9 राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली के मौसम का ताजा हाल‘पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई’, कतर का ऐलान – Pakistan Afghanistan agree immediate ceasefire Qatar Foreign Ministry ntc
देश

मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जांच की मांग के लिए जनहित याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर।
Image Source : FILE
सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर।

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। देश की सर्वोच्च अदालत में इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस जनहित याचिका में मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में विफलता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगने की मांग भी की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने यह जनहित याचिका दाखिल की है। 

मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा

दरअसल, संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन अधिनियम पास होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के साथ ही यह कानून बन गया। इसके बाद से देशभर के अधिकांश मुस्लिम संगठन इस कानून का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में वक्फ एक्ट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी मुर्शिदाबाद में उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियो ने पुलिस की टीम पर भी हमला किया। इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं। मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियां, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में शुक्रवार से भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद से इलाके में बीएसएफ की भी तैनाती की गई है। 

मजूमदार ने विस्थापित लोगों से की मुलाकात

वहीं भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस मामले में हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मालदा के एक स्कूल में स्थापित राहत शिविर का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि इस राहत शिविर में मुर्शिदाबाद से आए लोगों ने शरण ली है। उन्होंने यहां पर रुके लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान कई महिलाएं सुकांत मजूमदार से मुलाकात कर रो पड़ीं। पीड़ितों का कहना है कि ‘‘उनके घरों को आग लगा दी गई, संपत्ति नष्ट कर दी गई और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं। एक महिला ने अपने चार दिन के बच्चे के साथ यहां शरण ली है।’’ 

 

यह भी पढ़ें- 

भाजपा ने शुरू किया ‘घर-घर संविधान’ अभियान, नागपुर से बावनकुले ने किया आरंभ

जिस होटल में ठहरी थी SRH की टीम, उसी होटल में लगी आग; मचा हड़कंप

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL