Sunday 27/ 04/ 2025 

कश्मीर घूमने के लिए महीनों तक जोड़े पैसे, आतंकी हमले में मौत; CM ने परिवार को 20 लाख, पत्नी को नौकरी देने की घोषणा कीपाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरीPahalgam Attack: ईरान और UAE के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया फोन, पहलगाम हमले पर की चर्चाकांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बयान, बोले- PoK को भारत का हिस्सा बनाने का सही समय हैपहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांचRajat Sharma’s Blog | पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश‘…लेकिन अत्याचारियों को मारना भी धर्म ही है’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोहन भागवत का बड़ा बयान‘PoK को भारत का हिस्सा बनाने का समय आ गया है’, रामपुर में बोले भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी‘बिलावल भुट्टो अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं’, बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरीसावधान! भारतीय सेना के स्पेशल बैंक खाते के नाम पर भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरल
देश

‘PoK को भारत का हिस्सा बनाने का समय आ गया है’, रामपुर में बोले भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी

BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi Said The time has come to make PoK a part of India
Image Source : PTI
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से देश में आक्रोश का मौहाल है और भारत सरकार भी एक्शन मोड में हैं। वहीं इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को एक बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आजादी के अमृत काल में संसद से 31 साल पहले पारित उस संकल्प को पूरा करने का वक्त आ गया है, जिसमें कहा गया था कि पीओके भारत का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराना है। मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यालय द्वारा इसे लेकर एक विज्ञप्ति जारी की गई है।

मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा, ‘‘इस्लाम को सुरक्षा कवच बना कर इन्सानियत को लहूलुहान करने वाले इन्सानियत और इस्लाम दोनों के दुश्मन हैं।’’ इस दौरान भाजपा नेता ने कहा, ‘मुल्क के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए देश के सौहार्द, एकता को मजबूत और महफूज रखना होगा। आजादी के अमृत काल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बनाने के संसद के संकल्प को पूरा करने का वक्त आ गया है। भारतीय संसद ने 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था कि पीओके भारत का हिस्सा है, इसे पाकिस्तान के अनधिकृत कब्जे से मुक्त कराना है। इसीलिये जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटें आरक्षित की गई हैं।” 

पाकिस्तान के दुष्प्रचार से सावधान रहने की जरूरत: मुख्तार अब्बास नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान के दुष्प्रचार से दूर रहने की और सावधान रहने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पाकिस्तान के पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “उनसे कहिए कि अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं। वे किस तरह के बयान दे रहे हैं। बहुत हो गया, अब हम यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे अब कुछ दिन इंतजार करें।”

(इनपुट-भाषा)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais