Saturday 19/ 04/ 2025 

‘सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, जानें और क्या कहाब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातबांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हुई हत्या, विदेश मंत्रालय ने की आलोचनाExclusive: ‘मुसलमानों की वक्फ प्रॉपर्टी छीनी जा रही है, हम वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते रहेंगे’, बोले असदुद्दीन ओवैसी‘मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं, आपके बीच खड़ा हूं…’ गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाहकर्नाटक के रामनगर में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्तीVideo: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईंकर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्जमौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP समेत इन हिस्सों में आज बारिश होगी या आंधी-तूफान का रहेगा असर! जानिए IMD का ताजा अपडेटकेदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई से
देश

‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी

gurugram Businessman received threat call in the name of Goldy Brar
Image Source : INDIA TV
गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी

गुड़गांव के एक नामी उद्योगपति और पूर्व में सांसद रह चुके सुखबीर जौनपुरिया को गोल्डी बरार के नाम की धमकी मिली है। दरअसल फोन करने वाले शख्स में खुद को गोल्डी बरार का छोटा भाई बताते हुए बिजनेसमैन को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि यह फोन अशोक जौनपुरिया को आया जो कि सुखबीर के बेटे हैं। बता दें कि फोन करने वाले ने बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की है। बता दें कि अशोक जौनपुरिया ने इस पूरी घटना की कॉल रिकॉर्डिंग का वीडियो बना लिया है जो अब सामने आ चुका है।

गुड़गाव के बिजनेसमैन को मिली धमकी

दरअसल स्क्रीन पर जो फोन आया है उसमें देखने पर पता चलता है कि व्हाट्सऐप कॉल किया गया है और स्क्रीन पर GB लिखा आ रहा है, जिसका मतलब गोल्डी बरार से है। फोन करने वाले ने अशोक जौनपुरिया से कहा, गोल्डी बरार का छोटा भाई बोल रहा हूं। रिकॉर्डिंग भेजी है भाई साहब ने 5 करोड़ की। इस चक्कर में मत पड़ना की पुलिस के पास चला जाएगा या किसी और के पास चला जाएगा तो बच जाएगा। तेरी सारी फैमिली डिटेल्स और तेरी सारी जानकारी हमने निकाल रखा है। ऐसे ही मानेगा या चमत्कार देखकर नमस्कार करेगा। एक सप्ताह का टाइम है तुम्हारे पास, बता देना, वरना हमारे यहां से तुम्हारा टाइम शुरू हो जाएगा। हमारा टाइम मत खराब करना, वरना हम तुम्हें बता देंगे कि क्या होता है। 

गोल्डी बरार के नाम से आई धमकी

बता दें कि गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है जो भारत के बाहर बैठा है और भारत में आए दिन गोल्डी बरार के नाम से लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। इससे पू्र्व में एक स्थानीय होटल व्यवसायी को जबरन वसूली के लिए गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े शख्स द्वारा धमकी दी गई थी। दक्षिणी दिल्ली के एक होटल मालिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके व्हाट्सऐप पर दो बार 18 और 20 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संदेश और कॉल आए, जिसमें फोन करने वाले ने पैसे की मांग की और उन्हें उस जमीन का कब्जा चोड़ने की धमकी दी, जिस पर उनका होटल बनाया गया है। 

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais