Saturday 19/ 04/ 2025 

‘सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, जानें और क्या कहाब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातबांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हुई हत्या, विदेश मंत्रालय ने की आलोचनाExclusive: ‘मुसलमानों की वक्फ प्रॉपर्टी छीनी जा रही है, हम वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते रहेंगे’, बोले असदुद्दीन ओवैसी‘मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं, आपके बीच खड़ा हूं…’ गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाहकर्नाटक के रामनगर में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्तीVideo: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईंकर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्जमौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP समेत इन हिस्सों में आज बारिश होगी या आंधी-तूफान का रहेगा असर! जानिए IMD का ताजा अपडेटकेदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई से
देश

छत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती

शरीर के आर-पार हुई छड़।
Image Source : INDIA TV
शरीर के आर-पार हुई छड़।

भुवनेश्वर: शहर के IRC विलेज इलाके में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां 13 साल का एक बच्चा छत से सीधा ग्रिल पर गिर गया। इस हादसे में ग्रिल बच्चे के शरीर में फंस गई। बच्चे की पहचान सोहन डिगाल के रूप में हुई है, जो कंधमाल जिले का रहने वाला है। घटना उस समय हुई जब वह छत पर सूख रही अपनी स्कूल की ड्रेस लेने गया था। कपड़े निकालते समय वह अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। दुर्भाग्यवश, नीचे की ओर लगी लोहे की नुकीली ग्रिल में वह बुरी तरह से फंस गया।

ग्रिल काटकर निकाला बाहर

मिली जानकारी के मुताबिक ऊपर से गिरकर ग्रिल में फंसते ही सोहन चींख उठा, जिसे सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। संयोग से उस वक्त सेक्रेटेरिएट फायर स्टेशन की टीम इलाके में पहले से मौजूद थी। ये लोग सुबह आए आंधी-तूफान से हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने बच्चे की चीखें सुनीं, वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए कटर मशीन से ग्रिल को काटा और बड़ी सावधानी से सोहन को बाहर निकाला। 

आईसीयू में चल रहा इलाज

हादसे के बाद सोहन को आनन-फानन में तत्काल AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया। यहां सोहन का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सोहन की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में रखा गया है और लगातार इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत के बारे में AIIMS ने कहा है कि बच्चे के ऑपरेशन के बाद अभी उसे बाल चिकित्सा सर्जरी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और बच्चे की हालत अब स्थिर है। वहीं सोहन का परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है। सभी उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और बच्चे के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

बरेली में मेरठ कांड! प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चाय में मिलाई चूहे मारने वाली दवा

शादी में आर्टिफिशियल गहने मिलने पर हुआ हंगामा, दुल्हन पक्ष ने बारात को बनाया बंधक

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais