Saturday 19/ 04/ 2025 

‘सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, जानें और क्या कहाब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बातबांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हुई हत्या, विदेश मंत्रालय ने की आलोचनाExclusive: ‘मुसलमानों की वक्फ प्रॉपर्टी छीनी जा रही है, हम वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते रहेंगे’, बोले असदुद्दीन ओवैसी‘मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं, आपके बीच खड़ा हूं…’ गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाहकर्नाटक के रामनगर में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्तीVideo: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईंकर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्जमौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP समेत इन हिस्सों में आज बारिश होगी या आंधी-तूफान का रहेगा असर! जानिए IMD का ताजा अपडेटकेदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई से
देश

केदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई से

Kedarnath Dham
Image Source : PTI
केदारनाथ धाम

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की अग्रिम टीम श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है। श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट आधिकारिक तौर पर 2 मई को फिर से खुलेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। इस बीच, श्री मद्महेश्वर मंदिर (द्वितीय केदार) के कपाट 21 मई को खुलेंगे, और तीसरे केदार, श्री तुंगनाथ मंदिर भी 2 मई को फिर से खुलेंगे।

इससे पहले, बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सोमवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोलने की तिथि को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक में भाग लिया। मंगलवार को बीकेटीसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर समिति के मां बाराही मंदिर, संसारी, मस्त नारायण कोटि, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, गौरीमाता मंदिर, गौरीकुंड, सोन प्रयाग में मंदिर समिति विश्राम गृह और शोणितपुर (गुप्तकाशी) में संस्कृत महाविद्यालय का स्थल निरीक्षण किया।

यमुनोत्री से शुरू होती है चार धाम यात्रा

चार धाम यात्रा सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थों में से एक है। इसमें चार पवित्र हिमालयी मंदिरों की यात्रा शामिल है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ। हिंदी में ‘चार’ का अर्थ चार और ‘धाम’ धार्मिक स्थलों को दर्शाता है। ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को चार धाम यात्रा दक्षिणावर्त दिशा में पूरी करनी चाहिए। इसलिए, तीर्थयात्रा यमुनोत्री से शुरू होती है, गंगोत्री, फिर केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ में समाप्त होती है।

सीएम धामी बोले- तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे

10 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार चार धाम यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह तीर्थयात्रा राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। सीएम धामी ने कहा “चार धाम यात्रा की तैयारियां चल रही हैं। मैंने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी की। हम अपने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चार धाम यात्रा हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए जीवन रेखा है।” (इनपुट-एएनआई)

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais